28 Apr 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप दिल्ली की तेज रफ्तार जिंदगी और भीषण गर्मी से कुछ समय के लिए राहत चाहते हैं तो इस मई भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत, खूबसूरत और ऑफबीट जगह पर विजिट कर सकते हैं. ये 12 जगहें मई में ऑफबीट वीकेंड ट्रिप्स के लिए एकदम परफेक्ट हो सकती हैं.
चैल एक शांत हिल स्टेशन है, जहां घने देवदार के जंगल और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. यहां का चैल पैलेस और विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड खास आकर्षण हैं.
चैल, हिमाचल प्रदेश
चकराता एक शांत पहाड़ी छावनी है, जो अपने सुंदर झरनों, देवदार के जंगलों और खूबसूरत घाटियों के लिए जानी जाती है. यहां टाइगर फॉल्स एक प्रमुख आकर्षण है.
चकराता, उत्तराखंड
जीभी एक सुंदर गांव है, जहां झरने, नदियां और घने जंगल मिलते हैं. जलोरी दर्रा और पुराने मंदिरों की खोज करते हुए प्रकृति के बीच शांत समय बिताया जा सकता है.
जीभी, हिमाचल प्रदेश
नैनीताल के पास स्थित पंगोट पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. यहां ओक और चीड़ के घने जंगलों में ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का आनंद लिया जा सकता है.
पंगोट, उत्तराखंड
यहां से त्रिशूल और नंदा देवी जैसी हिमालयी चोटियों के अद्भुत नजारे दिखाई देते हैं. चाय बागान भी प्रमुख आकर्षण हैं.
कौसानी, उत्तराखंड
तीर्थन घाटी प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर के लिए मशहूर है. यहां नदी किनारे कैम्पिंग, ट्राउट फिशिंग और जलप्रपातों तक ट्रेकिंग का अनुभव बेहद खास होता है.
तीर्थन घाटी, हिमाचल प्रदेश
मसूरी के पास स्थित कणाताल एक शांत स्थल है. यहां से सुरकंडा देवी मंदिर तक ट्रेक कर सकते हैं और रात में खुले आसमान के नीचे तारों का नजारा ले सकते हैं.
कणाताल, उत्तराखंड
मुनस्यारी हिमालय की गोद में बसा छोटा सा कस्बा है. पंचाचूली चोटियों के शानदार दृश्य, ट्रेकिंग रूट और कुमाऊँनी संस्कृति का अनुभव इसे बेहद खास बनाते हैं.
मुनस्यारी, उत्तराखंड
शिमला के नजदीक शोगी एक छोटा लेकिन सुंदर हिल स्टेशन है. यहां सेब के बाग, पुराने मंदिर और हरे-भरे जंगलों में शांति से समय बिताने का मौका मिलता है.
शोगी, हिमाचल प्रदेश