24 May 2025
Pradyumn Thakur
पासवर्ड बनाने से पहले कुछ बातों का रखें ध्यान चाहिए.पासवर्ड कम से कम 12 अक्षरों का हो, 14 या अधिक बेहतर है.
इसमें बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और चिह्न (जैसे @, #) मिलाएं. ऐसा शब्द न चुनें जो डिक्शनरी में हो या किसी व्यक्ति, उत्पाद का नाम हो.
पुराने पासवर्ड से पूरी तरह अलग रखें. पासवर्ड ऐसा हो जो आपको याद रहे, लेकिन दूसरों के लिए अनुमान लगाना मुश्किल हो.
पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें, चाहे वह दोस्त या परिवारजन ही क्यों न हो. हर वेबसाइट के लिए अलग-अलग पासवर्ड बनाएं.
पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें ताकि पासवर्ड याद रखने की जरूरत न पड़े.
पासवर्ड के बजाय एक संकेत (हिंट)लिखें, जैसे "पसंदीदा यात्रा". अगर आपको लगे कि पासवर्ड चोरी हुआ है,तुरंत बदलें.
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) का उपयोग करें. संदिग्ध ईमेल या कॉल से पासवर्ड साझा न करें, यह धोखा हो सकता है.