स्पैम मैसेज है या सरकारी मैसेज, ऐसे करें पता

18  May 2025

Pradyumn Thakur

आप अक्सर स्पैम मैसेज से परेशान रहते होंगे. ये आपके फोन की स्टोरेज को भी भर देते हैं. हर SMS के अंत में एक खास अक्षर होता है, जो बताता है कि यह किस प्रकार का मैसेज है.

स्पैम मैसेज

यह नया नियम 6 मई, 2025 से पूरे भारत में लागू हो गया है. TRAI ने SMS को चार कैटेगरी में बांटा है. इसमें प्रोमोशनल, सर्विस, ट्रांजैक्शनल और सरकारी शामिल है.

चार कैटेगरी में बांटा है

अगर कोई मैसेज प्रोमोशनल है, तो इसके अंत में 'P' लिखा होगा. इससे आप आसानी से पहचान सकते हैं कि यह प्रोमोशनल मैसेज है.

प्रोमोशनल मैसेज

अगर कोई मैसेज सर्विस से संबंधित है, तो इसके अंत में 'S' लिखा होगा.

सर्विस मैसेज

अगर किसी मैसेज के अंत में 'T' लिखा है, तो इसका मतलब है कि यह OTP या बैंक अलर्ट जैसे ट्रांजैक्शनल मैसेज हैं.

ट्रांजैक्शनल मैसेज

अगर भारत सरकार की ओर से कोई मैसेज भेजा गया है, तो उसके अंत में 'G' लिखा होगा. इस तरह आप पहचान सकते हैं कि मैसेज सरकारी है या स्पैम.

सरकारी मैसेज