बिना नया फ्रिज खरीदे आधा हो जाएगा बिजली बिल, जानिए कैसे!

18  May 2025

Tejaswita Upadhyay

फ्रिज दिन-रात चलता है, इसलिए इसका बिजली बिल पर असर तय है. लेकिन कुछ छोटे-छोटे तरीके अपनाकर आप आसानी से इसका बिजली खर्च 30% से 50% तक घटा सकते हैं. बिना किसी अतिरिक्त खर्च के.

फ्रिज दिन-रात चलता है

हर बार दरवाजा खोलने से अंदर की ठंडी हवा बाहर निकलती है, और कंप्रेसर को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कोशिश करें कि एक बार में ही सारी चीजे निकाल लें और बच्चों को बार-बार खोलने से रोकें.

बार-बार फ्रिज का दरवाजा न खोलें

फ्रिज के पीछे जगह छोड़ना जरूरी है ताकि गर्म हवा सही से बाहर निकल सके. अगर फ्रिज दीवार से चिपका होगा, तो उसे ठंडा रखने के लिए ज्यादा बिजली खर्च करनी पड़ेगी. 6–12 इंच दूरी रखें.

फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें

गर्म खाना या बर्तन सीधे फ्रिज में रखने से अंदर का तापमान बढ़ जाता है. इससे कंप्रेसर को ज्यादा देर तक चलना पड़ता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है. खाना पहले कमरे के तापमान तक ठंडा करें.

गर्म खाना सीधे फ्रिज में न रखें

अगर आपके फ्रिज में मैन्युअल डिफ्रॉस्ट सिस्टम है, तो समय-समय पर बर्फ जरूर हटाएं. मोटी बर्फ कूलिंग एफिशिएंसी घटा देती है, जिससे बिजली ज्यादा लगती है और फ्रिज की लाइफ भी कम होती है.

फ्रीजर में बर्फ जमने न दें

फ्रिज बहुत ज्यादा भरने से हवा का सर्कुलेशन रुकता है और ठंडक बराबर नहीं पहुंचती. वहीं खाली फ्रिज भी जल्दी गर्म होता है. हमेशा संतुलन रखें ताकि कूलिंग सही रहे और बिजली की बचत हो.

 फ्रिज को जरूरत से ज्यादा  या कम न भरें

फ्रिज बहुत ज्यादा भरने से हवा का सर्कुलेशन रुकता है और ठंडक बराबर नहीं पहुंचती. वहीं खाली फ्रिज भी जल्दी गर्म होता है. हमेशा संतुलन रखें ताकि कूलिंग सही रहे और बिजली की बचत हो.

सही तापमान सेट करें 

 बताए गए आसान टिप्स आपके फ्रिज को ज्यादा  स्मार्ट बना सकते हैं. न कोई बड़ा खर्च, न कोई टेक्निकल ज्ञान. बस थोड़ी सावधानी और समझदारी से आप हर महीने का बिजली बिल काफी हद तक घटा सकते हैं.

थोड़ी समझदारी से चलाएं फ्रिज