16 May 2025
Vinayak singh
स्नेक प्लांट का रखरखाव काफी आसान होता है. इसे घर, दफ्तर या किसी भी स्थान पर लगाया जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं उन 6 स्नेक प्लांट्स के बारे में, जिन्हें आप आसानी से घर में लगा सकते हैं.
यह सबसे फेमस स्नेक प्लांट है, जिसे सबसे ज्यादा लोग अपने घरों में लगाते हैं. इसके पत्ते सुनहरे पीले रंग के होते हैं और पत्तियां काफी लंबी होती हैं. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती.
लॉरेंटी
जेलेनिका स्नेक प्लांट की एक कठोर और सुंदर किस्म है. इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की होती हैं, जिन पर हल्की सफेद धारियां होती हैं. इसे आप घर में लगा सकते हैं, जिससे घर की खूबसूरती बढ़ जाती है.
जेलेनिका
ब्लैक कोरल की पत्तियां बेहद आकर्षक और सुंदर होती हैं. इनका रंग गहरा हरा होता है, जो देखने में काले जैसा लगता है. यह कम रोशनी वाली जगहों पर भी आसानी से पनप जाता है.
ब्लैक कोरल
गोल्डन हैनी एक चमकीली किस्म है, जिसे देखने पर आंखों को सुकून मिलता है. इसकी पत्तियां थोड़ी चौड़ी होती हैं और किनारों पर सुनहरा पीला रंग होता है. इसे छोटे गमलों में आसानी से लगाया जा सकता है.
गोल्डन हैनी
यह स्नेक प्लांट की एक बौनी किस्म है, जिसकी पत्तियां मुड़ी हुई होती हैं, जिससे यह चिड़िया के घोंसले जैसा दिखता है. यह सामान्य स्नेक प्लांट की तुलना में छोटा होता है.
ट्विस्टेड सिस्टर
यह स्नेक प्लांट की एक चमकीली किस्म है. चमकदार होने के कारण इसे मूनशाइन कहा जाता है. यह कम देखभाल वाला पौधा है और इसे बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है.
मूनशाइन