दुनिया के इन देशों में पैदा होता है सबसे ज्यादा आम, जानें भारत का नंबर

22  May 2025

Satish Vishwakarma

आम का नाम सुनते ही जुबान पर मिठास आ जाती है और मन तरोताजा हो जाता है. गर्मियों के मौसम में हर किसी की थाली में आम जरूर होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे अधिक आम कौन सा देश उगाता है, चलिए जानते हैं.

फलों का राजा

आम उत्पादन के मामले में चीन दूसरे नंबर पर आता है, जहां हर साल करीब 3.8 मिलियन मीट्रिक टन आम पैदा होता हैं.

  चीन 

दुनिया में आम उत्पादन के मामले में इडोनेशिया तीसर नंबर पर है. यह देश हर साल करीब  3.6 मिलियन मीट्रिक टन आम का उत्पादन करता है. 

  इंडोनेशिया

आम के उत्पादन में पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. यह हर साल करीब 2.7 मिलियन मीट्रिक टन आम का उत्पादन करता है. 

  पाकिस्तान

मैक्सिको आम के उत्पादन में दुनिया भर में पांचवे नंबर पर है. खासबात ये है कि मेक्सिको सबसे ज्यादा आम दुनिया को एक्सपोर्ट करता है. खासकर अमेरिका और यूरोप को.

  मैक्सिको

भारत दुनिया का सबसे बड़ा आम उत्पादक देश है. यहां हर साल करीब 25 मिलियन मीट्रिक टन आम उगाए जाते हैं.

  भारत 

मियाजाकी आम दुनिया के सबसे महंगे आमों में से एक है. इसकी कीमत हजारों में होती है. ये स्वाद, रंग और पोषण में बेहद खास होता है.

  मियाजाकी आम

यूपी भारत में सबसे ज्यादा आम उगाने वाला राज्य है. यहां हर साल करीब 4.5 मिलियन मीट्रिक टन आम पैदा होते हैं. यूपी में मलीहाबाद, सहारनपुर और लखनऊ के आम खासे मशहूर हैं, जैसे - दशहरी, लंगड़ा, चौसा और सफेदा मिलते हैं. 

  किस राज्य में सबसे ज्यादा आम