दुनिया के इन 8 शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति

23  May 2025

Satish Vishwakarma

वैसे तो हर शहर की अपनी एक विरासत होती है. हर शहर अपनी संस्कृति और चमक-धमक को लेकर अपनी एक अलग पहचान बनाए रखता है, लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे अमीर शहरों को जानते हैं? जी हां, ऐसे शहर जो तेजी से अमीरों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

दुनिया के शहर

दरअसल, न्यू वर्ल्ड वेल्थ के सहयोग से हेनले एंड पार्टनर्स ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें दुनिया के सबसे अमीर शहरों की सूची दी गई है और इन शहरों को रैंक देकर यह बताया गया है कि ये शहर अमीरों की पसंद क्यों बनते जा रहे हैं. 

  हेनले एंड पार्टनर्स की रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर पहले नंबर पर है. यहां 3,84,500 मिलियनेयर्स रहते हैं. 818 लोग ऐसे हैं जिनके पास 100 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की दौलत है. यहां की फाइनेंस इंडस्ट्री, संस्कृति और लक्जरी जीवनशैली अमीरों को आकर्षित करती है.

  न्यूयॉर्क सिटी 

सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली को मिलाकर बना बे एरिया अमीरों का गढ़ बन गया है. यहां 3,05,700 मिलियनेयर्स हैं. पिछले 10 सालों में यहां अमीरों की संख्या लगभग दोगुनी हो चुकी है.

  बे एरिया टेक्नोलॉजी के दम पर चमका है

जापान का टोक्यो शहर इस सूची में तीसरे स्थान पर है. यहां 2,98,300 मिलियनेयर्स हैं. जापान की स्थिर अर्थव्यवस्था और तकनीकी प्रगति इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं.

  टोक्यो एशिया का सबसे अमीर शहर

सिंगापुर अब हाई-नेट-वर्थ लोगों की पहली पसंद बन चुका है. यहां 2,44,800 मिलियनेयर्स और 30 बिलियनेयर्स रहते हैं. इस शहर की सुरक्षा, टैक्स छूट और व्यापार के अनुकूल माहौल इसे खास बनाते हैं.

  सिंगापुर

लॉस एंजेलेस केवल हॉलीवुड के लिए ही नहीं, बल्कि अमीरी के लिए भी मशहूर है. यहां 2,12,100 मिलियनेयर्स, 516 सेंट्री-मिलियनेयर्स और 43 बिलियनेयर्स हैं. टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट और फिल्म इंडस्ट्री मिलकर इस शहर को ताकतवर बनाते हैं.

   लॉस एंजेलेस

लंदन की अमीरी भले ही थोड़ी घटी है, लेकिन इसका नाम अब भी बड़ा है. यहां 2,27,000 मिलियनेयर्स रहते हैं. ब्रेक्जिट और टैक्स नियमों के कारण पिछले 10 सालों में यहां 15 फीसदी अमीर लोगों की संख्या कम हुई है, फिर भी इसकी ऐतिहासिक और ग्लोबल पहचान आज भी बरकरार है.

  लंदन

पेरिस यूरोप का सबसे अमीर शहर बना हुआ है. यहां 1,65,000 मिलियनेयर्स हैं. यह शहर कला, फैशन और कारोबार का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करता है. 

  पेरिस