08 May 2025
VIVEK SINGH
अब टिकट कैंसिल करने पर क्लास के अनुसार चार्ज कटेगा. पहले सभी पर समान रेट था, लेकिन अब फर्स्ट क्लास से लेकर सेकेंड क्लास तक अलग-अलग शुल्क तय किए गए हैं.
अगर आप AC फर्स्ट क्लास या एक्जीक्यूटिव में सफर कर रहे हैं और टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको 240 रुपये चार्ज देना होगा.
AC फर्स्ट और एक्जीक्यूटिव क्लास चार्ज
इन दोनों क्लास में कैंसिलेशन चार्ज 200 रुपये है. सफर से पहले अगर प्लान बदल जाए, तो ये राशि रिफंड से काटी जाएगी.
AC 2 टियर और फर्स्ट क्लास चार्ज
इन कैटेगरी में टिकट कैंसिल करने पर आपको 180 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा. साथ ही जीएसटी लागू हो सकता है.
AC 3 टियर, चेयरकार और इकोनॉमी क्लास
स्लीपर क्लास में टिकट कैंसिल करने पर 120 रुपये चार्ज देना होगा. इस क्लास में जीएसटी नहीं लगता है, इसलिए कटौती सीमित है.
स्लीपर क्लास टिकट पर कितना कटेगा?
अगर आपका टिकट सेकेंड क्लास का है और 48 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो सिर्फ 60 रुपये कटेगा. यह सबसे कम कैंसिलेशन फीस है.
सेकेंड क्लास में सबसे कम चार्ज
अगर आप ट्रेन के प्रस्थान से 12-48 घंटे के बीच टिकट कैंसिल करते हैं, तो कुल किराए का 25% तक कट सकता है.
12 से 48 घंटे के बीच कैंसिलेशन चार्ज
अब वेटिंग टिकट लेकर AC कोच में चढ़ना अपराध माना जाएगा. पकड़े जाने पर 440 रुपये जुर्माना और संबंधित दूरी का किराया देना होगा.
वेटिंग टिकट लेकर AC में चढ़ना पड़ेगा महंगा