अब ट्रैवल का खर्च नहीं बनेगा टेंशन, SIP से बनाएं अपना ट्रैवल फंड

24  May 2025

VIVEK SINGH

ट्रैवल SIP एक ऐसा तरीका है जिससे आप हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम निवेश करके अपने ट्रिप के लिए बड़ा फंड बना सकते हैं. यह आपके घूमने की ख्वाहिश को आर्थिक रूप से पूरा करता है.

क्या है ट्रैवल SIP?

अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए आपको पहले से योजना बनानी होगी. हर महीने की गई छोटी बचत लंबी ट्रिप के लिए बड़ा सहयोग बन सकती है, जिससे घूमने का सपना बोझ न बने.

बिना टेंशन की यात्रा का पहला कदम

हर महीने नियमित रूप से SIP में निवेश करके आप अपने आने वाले ट्रैवल प्लान का फाइनेंशियल बेस तैयार कर सकते हैं. यह निवेश डिसिप्लिन और फोकस बनाए रखता है.

SIP से करें ट्रैवल खर्च की तैयारी

अगर आप दो साल में यूरोप ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो करीब ₹15,000 की मासिक SIP से ₹5-9 लाख तक का फंड तैयार किया जा सकता है, जिसमें 13% तक सालाना रिटर्न संभव है.

2 साल में यूरोप ट्रिप का सपना करें पूरा

अगर आप 5-10 साल बाद विदेशी टूर करना चाहते हैं तो इक्विटी फंड्स में निवेश करें. ये हाई रिटर्न देने वाले होते हैं और बड़ा फंड बनाने में मदद करते हैं.

 लॉन्ग टर्म ट्रैवल के लिए इक्विटी फंड चुनें

देश के अंदर छोटी छुट्टियों के लिए लिक्विड फंड एक बेहतर विकल्प है. ये सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न देते हैं और जल्दी एक्सेस किए जा सकते हैं.

शॉर्ट टर्म ट्रिप के लिए लिक्विड फंड

आपको कम से कम 12-18 महीने पहले निवेश की शुरुआत करनी चाहिए. खासतौर पर पीक सीजन जैसे गर्मियों की छुट्टियों के लिए पहले से तैयारी करना ज़रूरी है.

कब से शुरू करें ट्रैवल SIP?

मल्टी एसेट हाइब्रिड फंड्स में निवेश से आपको इक्विटी और डेट दोनों का फायदा मिलता है. यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो कम रिस्क में ट्रैवल फंड बनाना चाहते हैं.

हाइब्रिड फंड्स से मिलेगी संतुलित ग्रोथ