ऑन कर लें ये सेटिंग्स, नहीं तो बढ़ सकता है फोन के हैक होने का खतरा

16  May 2025

Pradyumn Thakur

इन दिनों फोन के हैक होने के चांसेस काफी बढ़ गया है. ऐसे में आपको अपने फोन को हैकर्स से बचाने के लिए इन सेटिंग्स को चालू कर लेना चाहिए.

सेटिंग्स को चालू कर लें

फोन में पिन कोड या पिन सेट करें. कम से कम 6 अंकों का पिन कोड चुनें.  

फोन को लॉक करें

फोन को फिंगरप्रिंट, रेटिना या चेहरे से अनलॉक करने की सेटिंग करें. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपडेट रखें.  

फिंगरप्रिंट या फेस लॉक

फोन को ऑटो-अपडेट के लिए सेट करें ताकि सुरक्षा पैच मिलते रहें. अपने फोन की सभी ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें.  

ऑटो-अपडेट चालू करें

फोन का डेटा नियमित रूप से क्लाउड या कंप्यूटर पर बैकअप करें. फोन में "फाइंड माई डिवाइस" जैसी सेटिंग चालू करें.  

डेटा बैकअप करें

आसान पासकोड जैसे 1234 या जन्मतिथि से बचें. फोन में अनजान ऐप्स इंस्टॉल करने से बचे. फोन की सेटिंग्स और ऐप्स की समय-समय पर जांच करें.

पासकोड मजबूत रखें