23 May 2025
Pradyumn Thakur
AC को रिमोट से नहीं, बल्कि मेन स्विच से बंद करें. रात में टाइमर का उपयोग करें. इससे AC अपने आप बंद हो जाए जब कमरा ठंडा हो.
घी सिर्फ स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि दिमाग, पाचन और स्किन के लिए भी फायदेमंद है. लेकिन आजकल बाजार में मिलावट वाला घी भी बहुत मिल रहा है. ऐसे में असली और नकली घी में फर्क जानना बहुत जरूरी है.
तापमान 24 डिग्री रखने पर बिजली कम लगेगी और बिल भी कम आएगा. खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. इससे ठंडी हवा बाहर न जाए. ऐसे में AC पर कम जोर पड़ता है.
धूप और गर्मी कमरे में न आए. इसके लिए AC को कम मेहनत करनी पड़ेगी.
पंखा और AC साथ चलाएं. इससे हवा अच्छे से फैलती है और कमरा जल्दी ठंडा होता है.
AC की सफाई से यह बेहतर काम करता है और बिजली बचती है. धूल और गंदगी हटाएं. इससे AC की कार्यक्षमता बढ़ती है और बिल कम आता है.
छोटे कमरे को ठंडा करने में कम बिजली लगती है. इन टिप्स को अपनाएं और AC बिल को आसानी से कम करें.