13 May 2025
Pradyumn Thakur
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट इस्तेमाल करते है तो आपको भी बंपर कैशबैक मिल सकता है. आइए विस्तार से जानते है.
क्रेडिट कार्ड
2-3 क्रेडिट कार्ड रखें. इससे खर्च बांट सकें और क्रेडिट लिमिट बढ़े.
क्रेडिट लिमिट
बिल का पूरा पेमेंट समय पर करें. इसके लिए सबसे बेस्ट है कि आप ऑटो-पे चालू करें.
पूरा पेमेंट समय पर करें
मिनिमम पेमेंट से बचें. इससे आपको ब्याज ज्यादा चुकाने पड़ेंगे.
मिनिमम पेमेंट
अपनी खर्च की आदतों के हिसाब से कार्ड चुनें. कम क्रेडिट उपयोग से क्रेडिट स्कोर बेहतर करें.
हिसाब से कार्ड चुनें
कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही इस्तेमाल करें. रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश में बदलें. यह ज्यादा फायदेमंद है.
रिवॉर्ड पॉइंट्स
कार्ड के सभी लाभ, जैसे लाउंज एक्सेस चेक करें. लेकिन हिडेन फीस से सावधान रहें.
हिडेन फीस
EMI लेनदेन और नकद निकासी से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि इनका ब्याज ज्यादा होता है.
नकद निकासी