आपके AC से भी टपक रहा है पानी, ऐसे करें ठीक

13 May 2025

Pradyumn Thakur

AC से पानी टपकना नॉर्मल है. लेकिन ज्यादा रिसाव हो रहा है तो इसकी जांच कराना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते है कैसे ठीक करें.

पानी टपकना है नॉर्मल

अगर AC की ब्लेड या इनडोर यूनिट पर ओस जमा हो, तो तापमान बढ़ाएं. ह्यूमिडिटी ज्यादा हो तो ड्राई मोड 3-4 घंटे चलाएं, फिर कूलिंग मोड पर जाएं.

तापमान बढ़ाएं

इनडोर यूनिट का पंखा 'मीडियम' या 'हाई' स्पीड पर सेट करें. ब्लेड का एंगल ठीक करें.

एंगल ठीक करें

अगर इनडोर यूनिट से पानी रिसे तो यूनिट का लेवल चेक करें. ये सीधा होना चाहिए.

यूनिट का लेवल चेक करें

ड्रेन होज ऊपर की ओर न हो. इसे नीचे की ओर रखें. ड्रेन होज मुड़ी हुई न हो. इसका सिरा पानी में डूबा न हो.

ड्रेन होज चेक करें

बारिश का पानी पाइप में न आए. छेद को पुट्टी या सिलिकॉन से बंद करें. AC की नियमित सफाई करें.

सिलिकॉन से बंद करें

आउटडोर यूनिट से रिसाव हो तो पाइप कनेक्शन और सर्विस वाल्व चेक करें. ठंडे पाइप पर गर्मी के कारण ओस जम सकती है.

पाइप कनेक्शन चेक करें