13 May 2025
Pradyumn Thakur
AC से पानी टपकना नॉर्मल है. लेकिन ज्यादा रिसाव हो रहा है तो इसकी जांच कराना जरूरी है. ऐसे में आइए जानते है कैसे ठीक करें.
अगर AC की ब्लेड या इनडोर यूनिट पर ओस जमा हो, तो तापमान बढ़ाएं. ह्यूमिडिटी ज्यादा हो तो ड्राई मोड 3-4 घंटे चलाएं, फिर कूलिंग मोड पर जाएं.
इनडोर यूनिट का पंखा 'मीडियम' या 'हाई' स्पीड पर सेट करें. ब्लेड का एंगल ठीक करें.
अगर इनडोर यूनिट से पानी रिसे तो यूनिट का लेवल चेक करें. ये सीधा होना चाहिए.
ड्रेन होज ऊपर की ओर न हो. इसे नीचे की ओर रखें. ड्रेन होज मुड़ी हुई न हो. इसका सिरा पानी में डूबा न हो.
बारिश का पानी पाइप में न आए. छेद को पुट्टी या सिलिकॉन से बंद करें. AC की नियमित सफाई करें.
आउटडोर यूनिट से रिसाव हो तो पाइप कनेक्शन और सर्विस वाल्व चेक करें. ठंडे पाइप पर गर्मी के कारण ओस जम सकती है.