गर्मी में पहनें इन रंगों के कपड़े, महसूस होगी ठंडक

17  May 2025

Satish Vishwakarma 

गर्मियों में हल्के और परावर्तक रंग न केवल ठंडक देते हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश और फ्रेश भी दिखाते है. ऐसे में आइए जानते हैं किस रंग के कपड़े पहनना बेहतर है. 

गर्मी में रंगों का चुनाव 

सफेद रंग धूप को परावर्तित करता है, जिससे शरीर ज्यादा गर्म नहीं होता. यह ताजगी, हल्कापन और हर मौके के लिए परफेक्ट है. 

सफेद 

यह रंग न केवल ठंडक देता है बल्कि स्किन टोन को भी निखारता है. गर्मियों में यह एक भरोसेमंद और स्टाइलिश आप्शन है.

 हल्का नीला 

ये रंग हल्के और आरामदायक होते हैं, जो गर्मी से राहत देते हैं और किसी भी आउटफिट को क्लासी लुक देते हैं. 

 क्रीम और बेज 

इन रंगों से न केवल ठंडक मिलती है बल्कि यह लुक को भी फ्रेश और नैचुरल बनाते हैं. खासकर डे-टाइम आउटिंग के लिए परफेक्ट है. 

हल्का हरा और ऑलिव ग्रीन 

गर्मी के लिए हल्के लेकिन यूनीक रंग है.  जो लुक को बनाए कूल और स्मार्ट है. ये रंग बहुत ज्यादा गर्मी को अवशोषित नहीं करते है. 

 स्मोक्ड ग्रे और लाइट ब्राउन 

ये दोनों रंग न सिर्फ आंखों को सुकून देते हैं बल्कि एनर्जी से भी भरपूर लगते हैं. गर्मी में एक पॉजिटिव और फ्रेश अपील लाते हैं.

 लाइट येलो और गुलाबी