E-Passport क्या है? जानें इसके 8 बड़े फायदे  

14  May 2025

VIVEK SINGH

ई-पासपोर्ट एक इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है जिसमें RFID चिप और एंटीना लगा होता है. यह पासपोर्ट होल्डर की डिजिटल जानकारी जैसे बायोमेट्रिक्स और फोटो को सुरक्षित रखता है.

 ई-पासपोर्ट क्या है?

ई-पासपोर्ट की पहचान फ्रंट कवर पर मौजूद गोल्डन कलर के खास सिंबल से की जा सकती है, जो इसे सामान्य पासपोर्ट से अलग बनाता है.

कैसे पहचानें ई-पासपोर्ट?

इसमें लगा डेटा डिजिटल सिग्नेचर और एन्क्रिप्शन से सुरक्षित रहता है. इसे कॉपी या हैक करना लगभग असंभव है, जिससे यह पूरी तरह सेफ है.

कितनी सुरक्षित है चिप?

ई-पासपोर्ट से फेक डॉक्यूमेंट बनाना मुश्किल हो जाएगा और एंटी-इंडिया गतिविधियों पर लगाम लगेगी. वीजा प्रोसेस भी आसान हो जाएगा.

क्या फायदे हैं ई-पासपोर्ट के?

नागपुर, चेन्नई, जयपुर, हैदराबाद, रांची, अमृतसर, रायपुर जैसे शहरों में रिजनल पासपोर्ट ऑफिस से ई-पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं.

किन शहरों में मिल रहा है ई-पासपोर्ट?

जिनके पास पेपर पासपोर्ट है, वे उसकी वैधता अवधि तक उसका उपयोग कर सकते हैं. ई-पासपोर्ट अप्लाई करना अभी अनिवार्य नहीं है.

क्या पुराने पासपोर्ट भी मान्य हैं?

पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट (https://portal2.passportindia.gov.in) पर जाकर फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें, पेमेंट करें और अपॉइंटमेंट लें.

ई-पासपोर्ट के लिए कैसे करें अप्लाई?

बर्थ सर्टिफिकेट, आधार/वोटर आईडी, बैंक पासबुक, पासपोर्ट फोटो और क्रिमिनल रिकॉर्ड न होने का एफिडेविट जरूरी दस्तावेजों में शामिल हैं.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?