क्या है गूगल का Augmented Reality Glass?

21  May 2025

VIVEK SINGH

यह, गूगल द्वारा निर्मित एक कंप्यूटर चश्मा है. इसे पहनने के बाद यूजर बिना फोन और लैपटॉप खोले ही बहुत से काम कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें फोन या कंप्यूटर की जरूरत होती है.

क्या है Google Glass?

यूजर या तो Right Rim पर लगे टचपैड से या Voice के माध्यम से Glasses को कमांड दे सकते हैं.

Google Glass के फीचर

यूजर चाहे तो Glasses से फोटो क्लिक और वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं. मतलब जो वो देख रहे उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.

फोटो क्लिक व वीडियो रिकॉर्डिंग

Google Map की तरह Google Glasses में नेविगेशन फीचर भी है.

नेविगेशन फीचर

यूजर जो भी कमांड देंगे, उसका रिजल्ट उनके लेंस पर दिखेगा.

Display Lens

2013 में जब इसे लांच किया गया था तो इसकी कीमत 1,27,875 रुपये थी. आज इसकी कीमत लगभग ₹85,164 है.

कितनी है कीमत?

आप Google Glasses का पुराना वर्जन Amazon और eBay जैसे E-Commerce साइट से खरीद सकते हैं.

कहां से खरीदें? फीडबैक सुविधा

आप इसे Prescription Lens के साथ भी पहन सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Google Glasses में Lens फिट करवाने होंगे.क्या है गूगल का Augmented Reality Glass? जानें पूरी कहानी…

पुराने चश्मे के साथ भी पहन सकते है. भी पहन सकते है.