23 May 2025
Pradyumn Thakur
महंगी फ्लाइट टिकट से आप भी परेशान होंगे. ऐसे में आइए सिंपल ट्रिक्स की मदद से इसे कम कर सकते है.
बुधवार और गुरुवार को सबसे सस्ते टिकट मिलते हैं. ब्राउजर हिस्ट्री साफ करने से कीमत नहीं बदलती.
मंगलवार या बुधवार को उड़ान भरने से 15% तक बचत हो सकती है. रविवार को उड़ान भरने से बचें. ये महंगा होता है.
यात्रा की तारीखों में लचीलापन रखें. इससे आपके रुपये बच सकते हैं. त्योहारों के बाद सुबह की फ्लाइट सस्ती होती है.
घरेलू उड़ानों के लिए 28 दिन पहले टिकट बुक करें. गर्मी की छुट्टियों के लिए जनवरी में बुक करें.
रात 7 से 10 बजे की उड़ानें 37% सस्ती हो सकती हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सुबह की फ्लाइट सस्ती होती है.
कीमत ट्रैक करने वाले ऐप्स जैसे हॉपर, कायाक इस्तेमाल करें. गूगल फ्लाइट्स का प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम सस्ते टिकट खोजने में मदद करता है.