11 May 2025
Shashank Srivastava
क्या आपका फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा? इसका कारण गैस का खत्म होना हो सकता है.
अगर फ्रिज में कूलिंग कम हो गई हो, बर्फ नहीं जम रही हो, या अंदर का सामान खराब हो रहा हो तो गैस खत्म होने की संभावना है.
फ्रिज में गैस भरवाने की औसत लागत 1500 से 3000 रुपये के बीच होती है. यह कीमत गैस की मात्रा, फ्रिज के मॉडल और सर्विस सेंटर पर निर्भर करती है.
गैस की कीमत के अलावा, टेक्नीशियन सर्विस चार्ज लेता है, जो 500 से 1000 रुपये तक हो सकता है. यह शुल्क शहर, सर्विस सेंटर और काम की जटिलता के आधार पर बदलता है.
दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में गैस रिफिल की लागत छोटे शहरों या कस्बों की तुलना में ज्यादा होती है. इसका कारण वहां की ज्यादा सर्विस लागत और मेहनताना है.
सिंगल-डोर फ्रिज में कम गैस लगती है, इसलिए रिफिल सस्ता पड़ता है. लेकिन डबल-डोर या बड़े फ्रिज में ज्यादा गैस की जरूरत होती है, जिससे खर्च बढ़ जाता है.
गैस भरवाने से पहले फ्रिज के पाइप में रिसाव की जांच जरूरी है. अगर लीकेज ठीक नहीं किया गया, तो नई गैस भी जल्दी खत्म हो सकती है.
हमेशा कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर या भरोसेमंद टेक्नीशियन से गैस भरवाएं. इससे गैस की क्वालिटी अच्छी मिलती है और वारंटी भी मिल सकती है.
फ्रिज में गैस भरवाना महंगा नहीं है बशर्ते आप सही सर्विस चुनें. लीकेज चेक करवाएं, गैस का प्रकार समझें और भरोसेमंद टेक्नीशियन से काम करवाएं.