क्रिसमस पर क्या दें गिफ्ट? वॉरेन बफेट का ये आइडिया आपकी सोच बदल देगा!

02 Nov 2025

 Pradyumn Thakur

वॉरेन बफेट का अनोखा क्रिसमस गिफ्ट

वॉरेन बफेट हर क्रिसमस पर अपने परिवार को नकद नहीं बल्कि कंपनी के शेयर गिफ्ट करते हैं. उनका मानना है कि शेयर भविष्य में बढ़ते हैं और लंबे समय में ज्यादा फायदा देते हैं. इस वजह से उन्होंने कैश देना बंद किया और शेयर को परिवार के लिए बेहतर तोहफा माना.

पहले देते थे 10,000 डॉलर कैश

बफेट शुरू में परिवार के हर सदस्य को क्रिसमस पर 10,000 डॉलर देते थे. लेकिन उन्हें पता चला कि परिवार इस पैसे को जल्दी-जल्दी खर्च कर देता है. उन्हें लगा कि यह पैसा बच नहीं पा रहा था और इससे कोई लंबा फायदा नहीं हो रहा था.

कैश खर्च होने पर बदला गिफ्ट आइडिया

परिवार द्वारा पैसा फालतू चीजों पर खर्च करने की बात जानकर बफेट ने अपना गिफ्ट तरीका बदल दिया. उन्हें लगा कि ऐसा गिफ्ट देना चाहिए जो परिवार के भविष्य को मजबूत करे और धीरे-धीरे उनकी संपत्ति बढ़ाए.

पहली बार शेयर गिफ्ट किया

एक साल बफेट ने कैश की जगह एक लिफाफे में चिट्ठी और 10,000 डॉलर के कोका-कोला शेयर दिए. उन्होंने कहा कि चाहें तो शेयर बेच दो या चाहें तो इसे लंबे समय के लिए रखो. यह परिवार के लिए एक नया और उपयोगी तोहफा था.

शेयर रखने पर बढ़ने लगा पैसा

बेटे पीटर की पत्नी मेरी बफेट ने बताया कि उन्होंने शेयर नहीं बेचे. उन्हें लगा कि यह कैश से ज्यादा मूल्यवान है. समय के साथ शेयर की कीमत बढ़ती गई, जिससे उनका पैसा भी बढ़ गया.

हर साल मिलता रहा स्टॉक गिफ्ट

इस नए तरीके के बाद वॉरेन बफेट कई वर्षों तक क्रिसमस पर परिवार को अलग-अलग कंपनियों के शेयर देते रहे. इसमें वेल्स फार्गो जैसे बड़े स्टॉक भी शामिल थे, जिन्हें उन्होंने खुद चुना था.

वेल्स फार्गो से भी हुआ बड़ा फायदा

मेरी बफेट ने बताया कि वेल्स फार्गो के शेयर में भी अच्छी बढ़त हुई. उन्होंने खुद भी इस स्टॉक को ज्यादा खरीदा. शेयर की कीमत वर्षों में कई गुना बढ़ी और यह बहुत फायदेमंद रहा.

कैश की जगह निवेश बेहतर गिफ्ट

बफेट का मानना है कि किसी को कैश देने से वह खर्च हो जाता है, लेकिन शेयर या निवेश देने से वह बढ़ता रहता है. इसलिए त्योहारों पर स्टॉक गिफ्ट करना एक समझदार और भविष्य-सुरक्षित ऑप्शन हो सकता है.

परिवार बफेट को क्या गिफ्ट देता है?

मेरी ने बताया कि वे बफेट को महंगी चीजें नहीं देतीं, क्योंकि उनके पास सब कुछ है. पहली बार उन्होंने अपनी कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट बनाकर उन्हें दी, ताकि दिखा सकें कि परिवार खुद सफल है. यही बफेट के लिए सबसे अच्छा तोहफा था.