WhatsApp लेकर आया नया अपडेट, एप्लीकेशन में मिलेंगे अब ये फीचर्स

18 May 2025

Shashank Srivastava

WhatsApp का नया अपडेट!

व्हाट्सएप ने Windows बीटा वर्जन के लिए नया इंटरफेस लॉन्च किया है. यूजर्स को अब चैनल और कम्युनिटी टैब अलग से दिखेंगे.

अब यूजर्स को चैट, चैनल और कम्युनिटी अलग-अलग टैब में मिलेंगे, जिससे ऐप का इस्तेमाल और आसान हो गया है.

नया डिजाइन, नया एक्सपीरियंस

नया इंटरफेस ज्यादा क्लीन और यूजर फ्रेंडली है. पहले से ज्यादा प्रोफेशनल और मॉडर्न लुक दिया गया है.

इंटरफेस और साफ हुआ

चैनल टैब में आप अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी, ब्रांड या संस्थानों की अपडेट्स एक जगह पा सकेंगे.

खास लोगों की अपडेट्स एक जगह

कम्युनिटी फीचर से अब आप कई ग्रुप्स को एक साथ मैनेज कर सकते हैं, जैसे स्कूल या ऑफिस के ग्रुप्स.

एक से ज्यादा ग्रुप्स का कंट्रोल

यह नया फीचर फिलहाल Windows बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है. जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा.

सबके लिए नहीं है अभी

बीटा यूजर्स ने नए इंटरफेस को बेहतर और ज्यादा व्यवस्थित बताया है. खासकर चैनल फीचर को पसंद किया गया.

अब तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स

WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं, बल्कि बिजनेस और प्रोफेशनल नेटवर्किंग का भी जरिया बनता जा रहा है.

प्रोफेशनल टूल्स की ओर कदम

अगर आप Windows यूजर हैं, तो व्हाट्सएप बीटा अपडेट का इंतजार करें. जल्द ही यह फीचर सभी को मिलेगा.

अपडेट के लिए रहें तैयार