17 May 2025
Shashank Srivastava
WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को और बेहतर बनाने के लिए नया अपडेट लाने की तैयारी में है. जल्द ही यूजर्स को स्टेटस फॉरवर्ड और री-शेयर का ऑप्शन मिलेगा.
इस अपडेट के बाद यूजर्स अपने या किसी और के स्टेटस को सीधे चैट या ग्रुप में फॉरवर्ड कर सकेंगे. इससे कंटेंट शेयर करना आसान हो जाएगा.
अब तक WhatsApp पर स्टेटस को सीधा फॉरवर्ड करने का विकल्प नहीं था. यूजर्स को कंटेंट सेव करके शेयर करना पड़ता था, जो समय लेता था.
यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.7.16 में देखा गया है. इसका मतलब है कि कंपनी फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रही है.
अब यूजर्स स्टेटस को देखने के बाद नीचे दिए गए फॉरवर्ड बटन से किसी को भी शेयर कर पाएंगे. यह काम सिर्फ एक क्लिक में होगा.
री-शेयर फीचर से आप किसी का स्टेटस अपनी स्टोरी पर दोबारा लगा पाएंगे. इसका मतलब अब आप अपने पसंदीदा स्टेटस को फिर से दिखा सकेंगे साथ ही स्टेटस पर लगा पाएंगे.
WhatsApp इन फीचर्स के साथ यूजर की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रख रहा है. शेयरिंग की अनुमति उन्हीं स्टेटस पर होगी जो पब्लिक होंगे.
नया फीचर वायरल वीडियो, मीम्स और जरूरी सूचनाएं तेजी से दूसरों तक पहुंचाने में मदद करेगा. यूजर्स को बार-बार डाउनलोड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फिलहाल यह फीचर Android बीटा में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द iOS यूजर्स को भी यह सुविधा मिलने लगेगी.
कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन बीटा टेस्टिंग के बाद इसे जल्द सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.