IPL के प्लेऑफ में पहुंची ये टीमें, जानें कहां-कहां होंगे मुकाबले

23  May 2025

Vinayak singh

आईपीएल अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में प्लेऑफ के लिए सभी टीमों के नाम फाइनल हो चुके हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कहां-कहां प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे.

प्लेऑफ

आईपीएल में प्लेऑफ के लिए चार टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. इनमें गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं.

   चार टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं

प्लेऑफ के दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे. पहला क्वालीफायर मुकाबला यहां 29 मई को और एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा. दोनों ही मैच शाम 7:30 बजे से होंगे.

  न्यू चंडीगढ़ में होंगे दो मुकाबले

1 जून को क्वालीफायर 2 मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा, वहीं फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 3 जून को खेला जाएगा. दोनों ही मैच शाम 7:30 बजे से होंगे.

  अहमदाबाद में होगा फाइनल

आईपीएल प्लेऑफ के नियमों के अनुसार, चार टीमें हिस्सा लेती हैं. पहला क्वालीफायर मुकाबला अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होता है. वहीं एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है.

  क्या है नियम

पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों में से जो टीम क्वालीफायर 1 जीतती है, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाती है. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है — वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेलती है. जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है.

  ऐसे मिलती है फाइनल की टीम

प्लेऑफ में पहुंचने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अब तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. वहीं गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी अपने नाम की है.

  इन टीमों ने नहीं जीती है ट्रॉफी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था, जिसकी वजह से आईपीएल को कुछ दिनों के लिए रोकना पड़ा था.

  बीच में हुआ था ब्रेक