गोल्ड ज्वेलरी का सबसे बड़ा कंज्यूमर कौन, जानें भारत का नंबर

13 Dec 2025

VIVEK SINGH

बड़ा ज्वेलरी कंज्यूमर

2024 में भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड ज्वेलरी खपत की. कुल ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 563.4 टन रहा. भारत में शादियां और त्योहारों के लिए सोने की मांग बहुत अधिक है.

चीन ने लंबे समय तक टॉप स्थान बनाए रखा. 2024 में चीन का ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 511.4 टन रहा. यहां सोना निवेश और ज्वेलरी दोनों के लिए खरीदा जाता है.

चीन का ज्वेलरी कंजम्पशन

संयुक्त राज्य अमेरिका में ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 140-150 टन माना गया. यहां पर लोग सोना लग्जरी ज्वेलरी और निवेश के उद्देश्य से खरीदते हैं.

अमेरिका में ज्वेलरी और निवेश

संयुक्त अरब अमीरात में ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 80-100 टन है. टूरिज्म और हाई-एंड ज्वेलरी की मांग यहां बाजार को मजबूत बनाती है.

UAE का गोल्ड मार्केट

तुर्की का ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 70-90 टन है. यहां सोना सांस्कृतिक महत्व और सुरक्षित निवेश के लिए खरीदा जाता है.

सोतुर्की में सोने की मांग ने

सऊदी अरब में ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 50-70 टन है. लोग पारंपरिक आभूषण के रूप में सोना पहनते हैं और इसे निवेश मानते हैं.

सऊदी अरब में सोने का उपयोग

इंडोनेशिया में ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 40-60 टन है. त्योहार और शादी के अवसरों पर सोने की मांग सबसे ज्यादा रहती है.

इंडोनेशिया में ज्वेलरी डिमांड

ईरान में ज्वेलरी कंजम्पशन लगभग 30-50 टन है. यहां सोना गहनों के रूप में और सुरक्षित संपत्ति के तौर पर खरीदा जाता है.

ईरान में सोने का महत्व