गर्मियों में क्‍यों लगती है AC में आग, जानें वजह और बचने के तरीके

23  May 2025

Soma Roy

गर्मियां आते ही एयर कंडीशनर यानी एसी का यूज बहुत बढ़ जाता है. इस दौरान एसी में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती है. तो आखिर किस वजह से एसी में लगती है आग और कैसे करें बचाव, जानें तरीका. 

गर्मियों में बढ़ता है यूज

खराब या पुरानी वायरिंग और ज्यादा लोड से शॉर्ट सर्किट हो सकता है. जिससे एसी में आग लगने का खतरा होता है, इससे बचने के लिए हमेशा स्‍टैंडर्ड वायरिंग कराएं और सही क्षमता के सर्किट ब्रेकर का उपयोग करें.

  ओवरलोडिंग और खराब वायरिंग

गंदे फिल्टर और कॉइल्स से एसी ज़्यादा गर्म होता है, जिससे आग का खतरा बढ़ता है. इससे बचने के लिए हर 2-3 महीने में एसी के फिल्टर और कॉइल्स की सफाई करवाएं.

  गंदे फिल्टर और कॉइल

रेफ्रिजरेंट की कमी से कंप्रेसर ज़्यादा गर्म होकर फट सकता है. इससे हादसा होने की आशंका है. इससे बचाव के लिए एसी की नियमित सर्विसिंग करवाएं और रेफ्रिजरेंट लेवल चेक करें.

  कम रेफ्रिजरेंट लेवल

गलत इंस्टॉलेशन से वायरिंग या पार्ट्स में खराबी आ सकती है, जिससे आग लग सकती है. इसलिए केवल सर्टिफाइड टेक्नीशियन से ही एसी इंस्टॉल करवाएं.

  खराब इंस्टॉलेशन

गर्मियों में लगातार कई घंटों तक एसी चलाने से मोटर और दूसरे पार्ट्स ओवरहीट हो सकते हैं. इसलिए हर कुछ घंटों में एसी को 15-20 मिनट के लिए बंद कर दें, इससे एसी गर्म नहीं होगा.

  ज्यादा समय तक चलाना

सस्ते या नकली पार्ट्स जल्दी खराब होकर शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग का कारण बनते हैं. जिससे एसी के फटने और आग लगने का डर होता है. इससे बचने के लिए हमेशा ब्रांडेड पार्ट्स का उपयोग करें.

  निम्न-गुणवत्ता वाले पार्ट्स

एसी के पास पर्दे, रसायन या ज्वलनशील चीजें होने से आग तेजी से फैल सकती है, इसलिए एसी के आसपास ज्वलनशील सामग्री न रखें और 1-2 फीट का खाली स्थान रखें.

  ज्वलनशील पदार्थों का पास होना