12 May 2025
Pradyumn Thakur
आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि उड़ानों में 100 मिलीलीटर से अधिक शराब ले जाने की परमिशन नहीं मिलती है. ऐसे में आइए जानते है आखिर ऐसा क्यों...
साल 2006 में ब्रिटिश पुलिस ने एक आतंकी साजिश का खुलासा किया था. आतंकी हवाई जहाज में तरल विस्फोटक ले जाने की योजना बना रहे थे.
इस खतरे के बाद दुनियाभर में लिक्विड मैटेरियल पर नियम लागू किए गए. 100 मिलीलीटर की सीमा इसलिए रखी गई क्योंकि इससे बड़ा विस्फोट नहीं हो सकता.
इससे अधिक मात्रा में लिक्विड विस्फोटक जहाज को नुकसान पहुंचा सकता है. शराब, जूस, जेल, क्रीम आदि सभी तरल पदार्थों पर यह नियम लागू है.
दवाइयों और बच्चों के खाने पर छूट मिलती है. हालांकि इसकी भी जांच होती है. ड्यूटी-फ्री दुकानों से खरीदी शराब को विशेष पैकिंग में ले जाया जा सकता है.
यह नियम हवाई यात्रा को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है. इन्ही कारणों की वजह से उड़ानों में 100 मिलीलीटर से अधिक शराब ले जाने की परमिशन नहीं मिलती.