20/11/2025
Satish Vishwakarma
अगर आपका iPhone जल्दी बैटरी खत्म कर देता है या चार्ज होने के बावजूद ज्यादा देर नहीं टिकता, तो इसका कारण आपके फोन की सेटिंग्स नहीं, बल्कि आपकी खुद की कुछ गलत आदतें हो सकती हैं. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो 6 आदतें जो बैटरी को नुकसान पहुंचा रही हैं.
रात में फोन चार्ज पर लगाकर सो जाना भले ही आसान लगे, लेकिन ये हमारी बैटरी के लिए नुकसानदायक है. ऐसा करने से फोन लंबे समय तक 100 फीसदी चार्ज पर रहता है, जिससे बैटरी पर स्ट्रेस बढ़ता है. Apple की सलाह है कि बैटरी को 20% से 80% के बीच रखना सबसे बेहतर होता है.
चार्ज पर फोन लगाकर छोड़ देना
अगर आप बार-बार अपने iPhone की बैटरी को पूरी तरह खत्म होने देते हैं, तो यह आदत बैटरी की सेहत बिगाड़ सकती है. जीरो डिस्चार्जिंग से बैटरी सेल्स पर दबाव पड़ता है और उसकी क्षमता घटने लगती है.
बैटरी को बार-बार 0% तक डिस्चार्ज करना
बाजार में मिलने वाले सस्ते या नकली चार्जर पैसे तो बचाते हैं, लेकिन ये आपकी बैटरी को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये चार्जर पावर को सही तरह से कंट्रोल नहीं करते, जिससे ओवरहीटिंग और वोल्टेज फ्लक्चुएशन का खतरा रहता है.
सस्ते या लोकल चार्जर का इस्तेमाल
अगर आपकी स्क्रीन की ब्राइटनेस हमेशा 100% पर रहती है, तो ये बैटरी को जरूरत से ज्यादा खर्च करती है. ज्यादा ब्राइटनेस से फोन गर्म होता है, और हीट बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन है. बेहतर होगा कि आप ऑटो-ब्राइटनेस ऑन करें या मैन्युअली इसे कम रखें.
स्क्रीन ब्राइटनेस को हमेशा फुल पर रखना
वैसे तो iPhone अपने आप ऐप्स को मैनेज करता है, लेकिन कुछ ऐप्स जैसे सोशल मीडिया, मैप्स या स्ट्रीमिंग ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खपत बढ़ाते हैं.
बहुत सारे ऐप्स को बैकग्राउंड में चलने देना
ऐप्स को बंद करने के लिए आप सबसे पहले Settings > General > Background App Refresh में जाकर अनावश्यक ऐप्स के लिए ये फीचर बंद कर सकते हैं. इससे बैटरी टाइम में स्पष्ट सुधार दिखेगा.
कैसे करें बंद?
अगर आप फोन को धूप में, कार के अंदर या जिम बैग में लंबे समय तक रखते हैं, तो ये बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है. ज्यादा तापमान बैटरी की क्षमता घटाता है और कभी-कभी फोन अचानक बंद भी हो सकता है.
फोन को गर्म माहौल में रखना
iPhone की बैटरी को लंबे समय तक बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें. न तो ओवरचार्ज करें, न ही पूरी तरह डिस्चार्ज होने दें. असली चार्जर का इस्तेमाल करें, फोन को ठंडा रखें और बैकग्राउंड ऐप्स को सीमित करें.
ऐसे बढ़ाएं बैटरी लाइफ