05 May 2025
pradyumn thakur
Gmail इनबॉक्स को साफ और व्यवस्थित रखना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में आइए जानते है कि आप अपने Gmail को कैसे क्लीन रख सकते है.
पुराने और गैर जरूरी ईमेल को हटाना न भूलें. इससे आपका इनबॉक्स खाली रहेगा.
न्यूजलेटर और प्रोमोशनल ईमेल से अनसब्सक्राइब करें. जो ईमेल अब उपयोगी नहीं, उन्हें तुरंत हटा दें.
लेबल और कैटेगरी का इस्तेमाल करके ईमेल क्लीन करें. इससे जरूरी ईमेल ढूंढना आसान हो जाता है.
फिल्टर और नियम बनाकर ईमेल मैनेजमेंट को ऑटोमेटिक करें. इससे बार-बार मैनुअल काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
थर्ड-पार्टी ऐप जैसे Clean Gmail का इस्तेमाल करें. ये ऐप बल्क में ईमेल हटाने और व्यवस्थित करने में मदद करते हैं.
प्रोमोशन और सोशल नोटिफिकेशन वाली कैटेगरी को जल्दी हटाएं. सावधानी से "डिलीट ऑल" ऑप्शन का इस्तेमाल करें, इससे जरूरी ईमेल न हटें.