13 May 2025
Pradyumn Thakur
अपने वेब ब्राउजर में ऐड ब्लॉकर नाम का टूल इंस्टॉल करें. यह टूल यूट्यूब पर आने वाले ऐड को अपने आप रोक देता है. आप इसे ब्राउजर के एक्सटेंशन स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.
uBlock Origin एक बहुत पॉपुलर और भरोसेमंद ऐड ब्लॉकर है. इसे इंस्टॉल करने के बाद यह यूट्यूब वीडियो में आने वाले ऐड को ब्लॉक कर देता है. इससे आप बिना रुकावट वीडियो देख सकते हैं.
यूट्यूब वीडियो के URL में www.youtube.com के बाद एक अतिरिक्त (.) डॉट जोड़ दें. यह ट्रिक यूट्यूब के ऐड सिस्टम को कन्फ्यूज कर देती है.
मोबाइल पर यूट्यूब ऐप या ब्राउजर में वीडियो देखते समय, जैसे ही ऐड शुरू हो, स्क्रीन पर टैप करके बाएं या दाएं स्वाइप करें.
यूट्यूब पर ज्यादातर ऐड 5 सेकंड बाद स्किप करने का ऑप्शन देते हैं। जैसे ही "Skip Ad" बटन दिखे, उसे तुरंत दबाएं ताकि ऐड खत्म हो और वीडियो शुरू हो जाए.
अपने मोबाइल के ब्राउजर (जैसे क्रोम) में यूट्यूब खोलें और ब्राउजर सेटिंग्स से "डेस्कटॉप मोड" ऑन करें. इससे यूट्यूब का डेस्कटॉप वर्जन खुलेगा. इसमें कुछ ऐड स्किप हो सकते हैं.