29 Apr 2025
Satish Vishwakarma
BMW Motorrad India ने भारत में C 400 GT maxi-scooter भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक कीमत में दो Maruti आ सकती हैं. ऐसे में आइए इसकी कीमत जानते है.
इस C 400 GT maxi-scooter में विंडस्क्रीन है. यह विंडस्क्रीन हवा और बारिश से राइडर को बचाता है.
राइडर को आराम से बैठने के लिए scooter की सीट की ऊंचाई 10 मिमी कम करके 765 मिमी है.
C 400 GT maxi-scooter में लीन-सेंसिटिव ABS प्रो, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल(DBC), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल(DTC) और इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल (MSR) फीचर्स हैं.
scooter में 10.25 इंच की TFT डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया गया है. साथ ही फोन को चार्ज करने के लिए USB-C चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है.
scooter में 350cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है. पेट्रोल के लिए इसमें 12.8 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है. यह 15-14-इंच के अलॉय व्हील के कॉम्बिनेशन के साथ आता है.
C 400 GT maxi-scooter के 2025 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू है.
इस बार कंपनी ने एक नया वैरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसमें गोल्डन अलॉय व्हील्स, ब्रेक कैलीपर्स और ग्राफिक्स दिया गया है. साथ ही सीट पर कंपनी का लोगो और टिन्टेड विंडस्क्रीन भी दी गई है.