28 Nov 2025
VIVEK SINGH
PM जनधन खाता होने पर आप बिना बैलेंस के भी ATM से ₹10,000 तक निकाल सकते हैं. यह सुविधा सामान्य खातों में नहीं मिलती और इमरजेंसी में काफी मदद करती है.
यह योजना 2014 में शुरू की गई थी ताकि हर गरीब व सामान्य नागरिक का बैंक खाता खुले. इसमें Zero Balance अकाउंट मिलता है और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ भी पहुंचता है.
इस योजना वाले खाते में बैंक ओवरड्राफ्ट सुविधा देता है. यानी बैंक आपको उधार पैसा देता है जिसे बाद में वापस करना होता है. इसी के तहत आप ATM से 10,000 निकाल सकते हैं.
अगर अकाउंट में पैसा नहीं है, फिर भी बैंक आपको लिमिट के अनुसार राशि देता है. बाद में पैसे आने पर राशि वापस करनी होती है. यह सुविधा सिर्फ पात्र खाताधारकों को मिलती है.
जनधन अकाउंट के साथ RuPay डेबिट कार्ड मिलता है जिसमें दुर्घटना बीमा कवरेज 2 लाख तक मिलता है. यह अन्य बचत खातों की तुलना में बड़ा लाभ है.
ओवरड्राफ्ट का ब्याज डेली कैलकुलेशन के आधार पर लिया जाता है. जैसे ₹10,000 निकालकर 20 दिन बाद जमा करें तो ब्याज लगभग ₹54.8 देना होगा.
इस अकाउंट में Zero Balance रखने पर भी कोई पेनाल्टी नहीं लगती. यह कमाई वाले या गांव-शहर में रहने वाले ऐसे लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जिनके पास रेगुलर बैलेंस नहीं रहता.
ज्यादातर बैंक OD सुविधा पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेते. EMI या न्यूनतम पेमेंट की बाध्यता भी नहीं होती. समय पर भुगतान करने से ब्याज कम और सुविधा सहज रहती है.