क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट के बाद ऐसे सुधारें अपना क्रेडिट स्कोर

07/09/2025

Satish Vishwakarma

क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट करने से तुरंत राहत मिलती है, लेकिन इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर लंबे समय तक रहता है.  स्कोर 75-100 पॉइंट तक गिर सकता है और रिपोर्ट में 7 साल तक Settled स्टेटस दिखता है.

क्रेडिट कार्ड सेटलमेंट

बहुत से लोग Settled और Closed को एक जैसा मानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. Settled का मतलब है आपने पूरा पेमेंट नहीं किया.  वहीं Closed का मतलब है कि आपने बकाया पूरी तरह चुका दिया.

सेटलमेंट का असर समझें

क्रेडिट स्कोर सुधारने का सबसे आसान और पक्का तरीका है समय पर पेमेंट करना.  EMI, क्रेडिट कार्ड बिल या लोन कोई भी पेमेंट मिस न करें. लगातार ऑन-टाइम पेमेंट करने से लेंडर्स का भरोसा वापस मिलता है. 

 हर पेमेंट समय पर करें

लेंडर्स यह देखना चाहते हैं कि आप कर्ज पर निर्भर नहीं हैं.  हमेशा क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30 फीसदी से कम उपयोग करें. जैसे ₹1 लाख लिमिट हो तो कोशिश करें ₹30,000 से ज्यादा खर्च न हो. 

 कम क्रेडिट का इस्तेमाल करें

आपके पास अगर अलग-अलग तरह का क्रेडिट है और आप सबको समय पर मैनेज करते हैं तो यह आपकी प्रोफाइल को मजबूत करता है.  जैसे एक क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन और होम लोन का संतुलित मिक्स. 

ध्यान दें 

जब भी आप बकाया पूरी तरह चुका दें, तो बैंक/NBFC से No Objection Certificate (NOC) जरूर लें. इसमें स्टेटस “Settled” की जगह “Closed” लिखा होना चाहिए. 

NOC लेना न भूलें

क्रेडिट स्कोर सुधारना तुरंत नहीं होता.  इसमें समय, अनुशासन और सही वित्तीय व्यवहार लगता है. लेकिन अगर आप लगातार समय पर पेमेंट, सही लिमिट का इस्तेमाल और डॉक्यूमेंटेशन पर ध्यान देंगे तो आपका स्कोर फिर से मजबूत हो जाएगा. 

धीरे-धीरे बनेगा भरोसा