ये हैं जिम कॉर्बेट के 5 खास सफारी जोन

10 July 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप उन लोगों में हैं जिनका दिल जंगल की हर सरसराहट पर धड़कने लगता है, और बाघ की दहाड़ सुनना रोमांच नहीं, जुनून है तो उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आपके लिए एक जिंदा रोमांच का ठिकाना है.

सफारी जोन

चलिए जानते हैं कॉर्बेट के 5 ऐसे सफारी जोन जो आपके ट्रैवल डायरी में जरूर होने चाहिए ताकि आपका जंगल सफर यादगार बने, अधूरा नहीं.

 कॉर्बेट के 5 सफारी जोन

कॉर्बेट आएं और ढिकाला जोन की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. हर होटल, रिसॉर्ट में ढिकाला सफारी के पोस्टर मिलेंगे और इसकी वजह वाजिब है. यहां टाइगर स्पॉटिंग की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

ढिकाला जोन 

अगर आपको जंगल में रात बिताने का रोमांच चाहिए, तो ढेला ज़ोन आपकी मंजिंल है. सिर्फ 11 साल पहले शुरू हुआ ये ईको-टूरिज्म जोन, वाइल्डलाइफ लवर्स के बीच जल्दी ही लोकप्रिय हो गया. यहां बाघों के साथ-साथ कई अन्य जानवरों की हलचल भी आसानी से दिख जाती है.

 ढेला जोन 

यह जोन मुख्य बाघ अभयारण्य क्षेत्र के बाहर है, लेकिन इसकी खूबसूरती किसी से कम नहीं. पक्षियों की 100+ प्रजातियां, शांत जंगल और धार्मिक महत्व  है. ये सब इसे खास बनाते हैं.

सीताबनी जोन 

अगर आपकी तलाश है ऐसे ज़ोन की जहाँ एक साथ कई जानवर दिखें, तो दुर्गा देवी जोन सही रहेगा. यहाँ रामगंगा और मंडल नदी बहती हैं, जो जंगल को और ज्यादा जीवंत बनाती हैं. हाथियों के झुंड, पक्षियों की आवाजें सुनने को मिलता है. 

दुर्गा देवी जोन 

यह जोन अपने सूखे भूभाग और लालढांग चौर नामक घास के मैदान के लिए जाना जाता है. अगर आपको शाकाहारी जानवरों में दिलचस्पी है, तो यहां चीतल, नीलगाय, हिरण, हाथी जैसे जानवर ढेरों दिखेंगे. 

झिरना जोन