6 June 2025
Tejaswita Upadhyay
बीस की उम्र सपने देखने और उड़ान भरने की होती है, लेकिन यहीं छोटी-छोटी फाइनेंशियल गलतियां बड़ा नुकसान कर जाती हैं. जानिए वो 6 आम गलतियां जो आपकी फाइनेंशियल हेल्थ बिगाड़ सकती हैं.
जब कमाई शुरू होती है, तब लोग खर्चों पर कंट्रोल नहीं रखते. बजट न बनाने से फिजूलखर्ची होती है और सेविंग की आदत नहीं बन पाती.
बिना बजट के जीना
20s में क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन लेना आसान लगता है, लेकिन इसे चुकाने में ब्याज और EMI का बोझ भविष्य में परेशान कर सकता है.
जल्दी कर्ज लेना
अचानक मेडिकल या जॉब लॉस जैसी स्थिति के लिए कोई तैयारी न होना सबसे बड़ी गलती है. इमरजेंसी फंड आपकी सुरक्षा की पहली परत है.
इमरजेंसी फंड नहीं बनाना
बहुत से लोग सोचते हैं कि इन्वेस्टमेंट 30 की उम्र के बाद करना चाहिए, लेकिन जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतना पावरफुल होगा कंपाउंडिंग का असर.
इंवेस्टमेंट से दूरी
लोग खर्च कम करने की सोचते हैं, लेकिन इनकम बढ़ाने के मौके और स्किल डेवेलपमेंट पर ध्यान नहीं देते — ये बड़ी चूक है.
केवल खर्चों पर फोकस करना
बैंकिंग, टैक्स, SIP, इंश्योरेंस जैसे बेसिक फाइनेंस टॉपिक की जानकारी न लेना, भविष्य में भारी पड़ सकता है. फाइनेंशियल नॉलेज जरूरी है.
फाइनेंशियल लिटरेसी को नजरअंदाज
20s में की गई समझदारी भरी फाइनेंशियल प्लानिंग भविष्य को आसान बना सकती है. ये गलतियां करने से बचें और फाइनेंस को अभी से कंट्रोल में लें — ताकि बाद में पछताना न पड़े.
20s में की गई समझदारी