31 August 2025
Satish Vishwakarma
दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफेट को तो आप जानते ही होंगे. आइए आज उनकी निवेश की दुनिया में सफलता के 6 गोल्डन टिप्स के बारे में जानते हैं.
सफलता की असली ताकत उसकी नींव में होती है. वॉरेन बफे ने 11 साल की उम्र में पहला शेयर खरीदा और 30 से पहले ही अपनी पहचान बना ली. उनकी मजबूत नींव हमें सिखाती है कि तैयारी और फोकस सफलता की कुंजी हैं.
नींव मजबूत बनाओ
बफे को जल्दी समझ आ गया कि उन्हें बिजनेस और नंबर्स पसंद हैं. उन्होंने बिजनेस रिपोर्ट्स को कहानियों की तरह पढ़ा. उनका कहना है, सबसे अहम निवेश खुद पर होता है. करियर के शुरुआती दौर में पैशन पहचानना सबसे बड़ा कदम है.
पैशन ढूंढो
बफे की सफलता में रिश्तों का बड़ा हाथ है. उनके मेंटर बेंजामिन ग्राहम और दोस्त चार्ली मंगर ने उनका जीवन बदल दिया. वे कहते हैं, कि हमेशा उनसे मिलो जो तुमसे बेहतर हों. उनके जैसा बनना अपने आप शुरू हो जाएगा.
सही रिश्ते बनाओ
30 की उम्र तक बफे ने हर distraction को ‘ना’ कहना सीख लिया. वे कहते हैं, कि सफल लोग बहुत सी चीजों को ना कहते हैं. प्रायोरिटी तय करें और बेवजह के कामों को शांति से मना करें.
‘ना’ कहना सीखो
अरबों रुपये के मालिक बफे आज भी सादगी से रहते हैं. उनका मंत्र है, पहले पैसे बचाओ, फिर खर्च करो. अनावश्यक खर्च से बचकर आप जिंदगी में ज्यादा सुकून पा सकते हैं.
सिंपल लाइफ जियो
बचपन से ही बफे ने दूसरों की मदद शुरू कर दी थी. वे कहते हैं, अगर आप टॉप 1 फीसदी में हैं, तो बाकी 99 फीसदी के लिए भी सोचें. छोटी सी मदद भी बड़ा बदलाव ला सकती है.
दान करने की आदत डालो