लद्दाख रोड ट्रिप के लिए परफेक्ट हैं ये 6 दमदार क्रूजर बाइक्स

25  May 2025

Satish Vishwakarma

लद्दाख की वादियों में बाइक चलाना हर राइडर का सपना होता है. ऊंचे पहाड़, पतली सड़कें और अचानक बदलते मौसम को पार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती.

लद्दाख ट्रिप

ऐसे में अगर आप भी लद्दाख की रोड ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो ये 6 क्रूजर बाइक्स आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

  क्रूजर बाइक्स

यह बाइक दिखने में भले ही स्पोर्टी लगे, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस लद्दाख जैसे इलाकों के लिए एकदम फिट है. यह 349cc का इंजन 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देता है. इसकी एक्स शोरुम में कीमत करीब 1.49 लाख है.  

   रॉयल एनफील्ड हंटर 350 

अगर आप स्मूद और रिफाइन्ड राइडिंग पसंद करते हैं, तो CB350 एक शानदार ऑप्शन है. इसका 348.36cc इंजन 20.78 bhp और 29.5 Nm का टॉर्क देता है. बाइक का वजन 186 किलो है. इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 1.99 लाख रुपये है. 

   होंडा CB350 

अब हार्ले ने भी इंडिया के लिए एक सस्ती और दमदार क्रूजर पेश की है. इसका 440cc इंजन 27 bhp और 38 Nm का टॉर्क देता है, जो पहाड़ों पर चढ़ाई के समय बहुत काम आता है. बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 2.39 लाख रुपये है. 

  हार्ले-डेविडसन X440 

अगर आप मिड-रेंज पावर वाली बाइक चाहते हैं तो Rebel 500 एक परफेक्ट चॉइस है. इसका 471cc ट्विन-सिलेंडर इंजन 45.5 bhp और 43.3 Nm का टॉर्क देता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 5.10 लाख रुपये है.

  होंडा रिबेल 500

कावासाकी की Eliminator वापस आ गई है और अब ये पहले से ज्यादा टूरिंग फ्रेंडली है. इसका 451cc ट्विन-सिलेंडर इंजन 44.7 bhp और 42.6 Nm का टॉर्क देता है. 

  कितनी है कीमत? 

ये देखने में क्लासिक लगती है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस दमदार है. 900cc इंजन 64 bhp और 80 Nm टॉर्क देता है, जिससे यह भारी सामान और पिलियन के साथ भी आराम से चलती है. 

  ट्रायंफ स्पीड ट्विन 900