11 July 2025
Satish Vishwakarma
हर कोई आपकी तरक्की नहीं चाहता. प्लान शुरुआती दौर में ही शेयर कर देने से दूसरों की नेगेटिव सोच या कॉपी करने का खतरा रहता है.
जब तक बदलाव पूरी तरह स्थायी न हो जाए, तब तक उसे गुप्त रखें. अगर प्लान फेल हो जाए, तो शर्मिंदगी से बचेंगे.
करियर शिफ्ट्स पहले पक्के करें
पैसों की बातें जलन और तुलना पैदा करती हैं. इससे फेक दोस्ती या चालाकी भी सामने आ सकती है.
कमाई की जानकारी न दें
फेल होना सीखने का हिस्सा है, लेकिन दुनिया आपकी कमजोरी को आपके खिलाफ भी इस्तेमाल कर सकती है.
असफलताएं दुनिया को न बताएं
पार्टनर या परिवार से जुड़े मुद्दे सिर्फ आप दोनों का मामला हैं. बाहर वालों को शामिल करने से गलतफहमियां बढ़ती हैं.
रिश्तों की बातें निजी रखें
अपने डर या कमजोर पक्षों को शेयर करने से लोग आपको कम आंक सकते हैं या मानसिक दबाव बना सकते हैं.
अपनी असुरक्षाएं छुपाएं
हर बात बता देना हमेशा फायदे का सौदा नहीं होता. जानकारी को कब और कैसे इस्तेमाल करना है, ये रणनीति का हिस्सा है.
अपने ज्ञान का दिखावा न करें
जो आप जानते हैं या करने वाले हैं, वो तब तक गुप्त रखें जब तक सही समय न आ जाए. इससे सफलता के मौके ज्यादा होते हैं.
प्लानिंग करें