26 May 2025
Pradyumn Thakur
एयर कंडीशनर का कोई निश्चित एक्सपायरी डेट नहीं होता. समय के साथ AC की ठंडक और काम करने की क्षमता कम हो जाती है.
पुराना AC ज्यादा बिजली खर्च करता है और बार-बार खराब हो सकता है. औसतन, एक AC 10 से 15 साल तक चल सकता है.
स्प्लिट AC अच्छे रखरखाव के साथ 15 साल तक चल सकता है. विंडो AC आमतौर पर 8 से 10 साल तक चलता है.
अगर AC बार-बार खराब हो रहा है तो इसे बदल देना चाहिए. अगर AC पहले जितना ठंडा नहीं करता, तो नया AC लेने का समय है.
पुराना AC ज्यादा बिजली खाता है. इससे बिल बढ़ता है. अगर AC से अजीब आवाज आती है तो यह खराब होने का संकेत है.
AC से पानी या रेफ्रिजरेंट लीक हो रहा हो तो इसे तुरंत ठीक करवाएं. बार-बार लीक होने पर भी नया AC लेना बेहतर है.
10 साल से पुराना AC पुरानी तकनीक वाला होता है. नया AC कम बिजली खाता है और आधुनिक फीचर्स के साथ आता है.