7July 2025
Satish Vishwakarma
जरा सोचिए एक ऐसी जगह जहां हरे-भरे जंगल, नीला समंदर, ऊंचे पहाड़ और पुराने मंदिर एक साथ हों. साउथ इंडिया का यह इलाका हर मौसम में खूबसूरत लगता है, लेकिन मानसून में इसकी सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है.
पश्चिमी घाट में बसा मुन्नार मानसून में एक हरा-भरा स्वर्ग बन जाता है. यहां की चाय बागानें, धुंध से ढके पहाड़ और शांत झरने इसे बेहद खास बना देते हैं.
मुन्नार, केरल
कॉफी की खुशबू और बारिश की बूंदों से भीगी मिट्टी मिलकर कूर्ग को जादुई बना देते हैं. एबी फॉल्स जैसे झरने इस मौसम में पूरे जोश में बहते हैं.
कूर्ग, कर्नाटक
इसे भारत का नियाग्रा फॉल्स कहा जाता है. मानसून में यह झरना अपनी पूरी रफ्तार से बहता है, और इसके आसपास की हरियाली आंखों को ठंडक देती है.
अथिरापल्ली फॉल्स, केरल
हाउसबोट की सवारी और चारों ओर फैले नारियल के पेड़ मानसून में अलग ही शांति देते हैं. बारिश की बूँदों से नहाया ये नजारा दिल को छू जाता है.
आलाप्पुझा (अलप्पी) बैकवाटर्स, केरल
हिल स्टेशनों की राजकुमारी के नाम से मशहूर यह जगह मानसून में और भी हसीन हो जाती है. झीलें, घाटियां और कोहरा मिलकर इसे बेहद रोमांटिक बना देते हैं.
कोडाइकनाल, तमिलनाडु
टी गार्डन, ठंडी हवा और धुंध की चादर ऊटी को मानसून में घूमने लायक परफेक्ट डेस्टिनेशन बना देते हैं.
ऊटी, तमिलनाडु
घने जंगल और घास से ढकी पहाड़ियों वाला यह इलाका ट्रेकिंग लवर्स के लिए बेहतरीन है. मानसून में यहां की हरियाली देखने लायक होती है.
कुद्रेमुख, कर्नाटक