12 July 2025
Satish Vishwakarma
जंगल सिर्फ पेड़-पौधों का समूह नहीं होते, ये धरती के फेफड़े हैं. ये जलवायु को बैलेंस रखते हैं, जैव विविधता को बचाए रखते हैं, कार्बन स्टोर करते हैं और करोड़ों लोगों की आजीविका का आधार भी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं दुनिया के वो देश जिनके पास ज्यादा जंगल हैं.
रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा जंगल एरिया है, जो करीब 815 मिलियन हेक्टेयर में फैला है. यह धरती के कुल जंगलों का लगभग 20 फीसदी हिस्सा है. इनमें ज्यादातर टैगा या बोरियल जंगल हैं जो साइबेरिया में फैले हुए हैं.
रूस
करीब 497 मिलियन हेक्टेयर जंगलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां का सबसे बड़ा जंगल अमेजन वर्षावन है, जो जैव विविधता का खजाना है. यह दुनिया का सबसे बड़ा उष्णकटिबंधीय जंगल है और ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने में अहम भूमिका निभाता है.
ब्राजील
कनाडा में लगभग 347 मिलियन हेक्टेयर जंगल हैं. ये ज्यादातर बोरियल जोन में हैं, जो देश के उत्तर और आंतरिक भागों में फैले हुए हैं. ये जंगल कार्बन स्टोरेज में अहम हैं और इनमें से अधिकतर अब भी सुरक्षित हैं. यहां जंगलों का प्रबंधन सख्त नियमों के तहत होता है.
कनाडा
अमेरिका में करीब 310 मिलियन हेक्टेयर जंगल हैं. ये जंगल अलास्का, पैसिफिक नॉर्थवेस्ट और साउथईस्ट में फैले हैं. यहां के जंगलों का प्रबंधन सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में बंटा हुआ है, जिसमें बड़ी भूमिका यू.एस. फॉरेस्ट सर्विस की होती है.
अमेरिका
चीन में लगभग 220 मिलियन हेक्टेयर जंगल हैं. पिछले कुछ दशकों में यहां वनों की संख्या काफी बढ़ी है, खासकर सरकारी पुनर्वनीकरण योजनाओं के चलते. इन जंगलों में प्राकृतिक और लगाए गए दोनों तरह के पेड़ शामिल हैं.
चीन
ऑस्ट्रेलिया के जंगल लगभग 125 मिलियन हेक्टेयर में फैले हैं. इनमें क्वींसलैंड के वर्षावन, यूकेलिप्टस के जंगल और सूखे इलाकों के स्क्लेरोफिल वन शामिल हैं. यहां बहुत से अनोखे जीव-जंतु पाए जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया
इंडोनेशिया के पास करीब 92 मिलियन हेक्टेयर जंगल हैं. इनमें दुनिया के सबसे जैव विविधता वाले क्षेत्र शामिल हैं, खासकर सुमात्रा, बोर्नियो और पापुआ द्वीपों पर. यहां ताड़ के तेल के बागानों, अवैध कटाई और बुनियादी ढांचे के विकास से जंगलों को नुकसान हो रहा है.
इंडोनेशिया
भारत में भी 72 मिलियन हेक्टेयर से ज्यादा जंगल हैं. ये देश के कुल क्षेत्रफल का लगभग 24 फीसदी हिस्सा हैं. इनमें पश्चिमी घाट, पूर्वोत्तर और मध्य भारत के जंगल जैव विविधता के लिहाज से बेहद खास हैं.
भारत