क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने पर क्या आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर?

06/09/2025

Satish Vishwakarma

हर क्रेडिट कार्ड पर एक एक्सपायरी डेट होती है. इसका मकसद कार्ड को समय-समय पर बदलना और ट्रांजैक्शन की सुरक्षा बढ़ाना होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो जाए तो क्या करें. 

क्रेडिट कार्ड एक्सपायर

जब कार्ड एक्सपायर हो जाता है तो वह ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट में काम नहीं करता. बैंक आमतौर पर नया कार्ड भेज देता है जिसमें नया नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट होती है.

 क्या करें?

बैंक पुराने कार्ड की एक्सपायरी से कुछ हफ्ते पहले ऑटोमैटिक नया कार्ड भेजता है. अगर कार्ड समय पर न मिले तो तुरंत बैंक से संपर्क करना चाहिए. 

 कब और कैसे मिलता है?

एक्सपायर कार्ड से आपके OTT सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस प्रीमियम और बिजली-पानी के बिल का ऑटो पेमेंट फेल हो सकता है. इसलिए सर्विस रुकने या लेट फीस से बचने के लिए नए कार्ड की जानकारी अपडेट करना जरूरी है. 

 सब्सक्रिप्शन और ऑटो पेमेंट पर असर

क्रेडिट कार्ड एक्सपायर होने से स्कोर पर असर नहीं पड़ता. आपका स्कोर अकाउंट की उम्र और पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करता है. हां, अगर आप अकाउंट बंद कर देते हैं तो क्रेडिट हिस्ट्री छोटी हो जाती है और स्कोर गिर सकता है.

क्रेडिट स्कोर पर असर

नया कार्ड मिलते ही उसे एक्टिवेट करें और पुराने कार्ड को काटकर नष्ट कर दें. सभी ऑटोमेटिक पेमेंट्स और ऑनलाइन साइट्स पर नई कार्ड डिटेल अपडेट करें ताकि ट्रांजैक्शन डिक्लाइन न हों. 

आसान कैसे बनाएं?

एक्टिव कार्ड आपकी पुरानी क्रेडिट हिस्ट्री बनाए रखता है और आपके पास ज्यादा लिमिट होने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बेहतर रहता है. इससे क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है. इसलिए कार्ड बंद न करके रिप्लेसमेंट लेना हमेशा बेहतर होता है.

फायदेमंद है?