इक्विटी या इंडेक्स म्यूचुअल फंड? किसमें करें निवेश

3 july 2025

VIVEK SINGH

सिर्फ सेविंग नहीं, स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से ही आप करोड़ों बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स में 12–15% तक का रिटर्न संभव है, लेकिन सही फंड चुनना बेहद जरूरी है.

  फंड सही चुनें

म्यूचुअल फंड एक साझा निवेश प्रणाली है जिसमें कई लोग मिलकर पैसे लगाते हैं और फंड मैनेजर उसे शेयर, बॉन्ड आदि में लगाते हैं.

  क्या होता है म्यूचुअल फंड?

SIP निवेश का तरीका है, जबकि म्यूचुअल फंड एक स्कीम है. SIP के जरिए आप मंथली इन्वेस्टमेंट करते हैं, दो अलग-अलग फंड नहीं होते.

  SIP और म्यूचुअल फंड में फर्क जानें

इक्विटी फंड्स को फंड मैनेजर एक्टिवली मैनेज करते हैं. इसमें स्टॉक सिलेक्शन रिसर्च बेस्ड होता है, जिससे ज्यादा रिटर्न की संभावना रहती है.

  क्या होता है इक्विटी म्यूचुअल फंड?

इंडेक्स फंड किसी खास मार्केट इंडेक्स जैसे Nifty 50 को फॉलो करता है. यह पैसिव इन्वेस्टमेंट होता है जिसमें मैनेजर का दखल नहीं होता.

  इंडेक्स फंड कैसे काम करते हैं?

कम खर्च और ट्रांसपेरेंसी चाहिए तो इंडेक्स फंड बेहतर है. लेकिन अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और रिस्क ले सकते हैं तो इक्विटी फंड चुनें.

  कौन-सा फंड आपके लिए बेहतर है?

नहीं, म्यूचुअल फंड पर शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है. साथ ही डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स भी लागू होता है.

  क्या म्यूचुअल फंड टैक्स-फ्री है?

अगर आप डिसिप्लिन में रहकर लॉन्ग टर्म में धन बनाना चाहते हैं तो SIP के जरिए इक्विटी या इंडेक्स फंड में निवेश करें. इससे रिस्क कम होता है.

   लॉन्ग टर्म के लिए SIP करें