कार पर FASTag लगाते समय ना करें ये गलती, नहीं तो पड़ेगा भारी

12 July 2025

VIVEK SINGH

फास्टैग से टोल प्लाजा पर बिना रुके भुगतान होता है जिससे समय और फ्यूल की बचत होती है. लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से आपको ब्लैकलिस्ट और दोगुना टैक्स का सामना करना पड़ सकता है.

  सही इस्तेमाल  जरूरी

अगर आपने फास्टैग को विंडस्क्रीन पर नहीं चिपकाया और हाथ में लेकर दिखाया तो NHAI इसे नियमों का उल्लंघन मानेगा और तुरंत ब्लैकलिस्ट कर सकता है.

  हाथ में फास्टैग दिखाने पर लगेगा जुर्माना

डैशबोर्ड या हाथ में रखे फास्टैग से गलत चार्ज लग सकता है. इससे टोल सिस्टम में गड़बड़ी आती है और गलत तरीके से टैक्स वसूली भी हो सकती है.

लूज फास्टैग से हो सकती है तकनीकी गड़बड़ी

अगर फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है और आप उससे टोल पार करते हैं, तो आपको सामान्य से दोगुना टोल देना होगा. यह तुरंत लागू हो जाता है.

ब्लैकलिस्ट होते ही देना होगा दोगुना टैक्स

अगर फास्टैग में बैलेंस कम है या टैग किसी वजह से ब्लॉक है, तो ट्रांजैक्शन फेल होगा और आपको पेनाल्टी के रूप में डबल टैक्स भरना पड़ेगा.

कम बैलेंस या ब्लॉक टैग पर भी लगेगा फाइन

अगर फास्टैग डैमेज हो गया है या सही तरीके से चिपका नहीं है तो टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट के साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

डैमेज टैग पर लगेगा कैश और पेनाल्टी

अगर आपकी कार से दो या ज्यादा फास्टैग लिंक हैं, तो डबल डिडक्शन हो सकता है. NHAI इसे नियमों का उल्लंघन मानता है और जुर्माना लगा सकता है.

 मल्टीपल फास्टैग पर फाइन