Kidneys की सेहत के लिए रामबाण हैं ये 5 फूड्स

29  May 2025

Satish Vishwakarma

किडनी हमारे शरीर की सफाई करने वाली मशीन हैं. ये खून को फिल्टर करती हैं, टॉक्सिन्स बाहर निकालती हैं, साथ ही पानी का संतुलन रखती हैं और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ घरेलू फूड्स से हम इनकी सेहत और बेहतर बना सकते हैं.

किडनी का काम

लौकी पानी से भरपूर, ठंडी और पचने में आसान होती है. ये शरीर को डीटॉक्स करती है और किडनी का काम आसान बनाती है. इसे हल्की सब्ज़ी में, सूप या जूस की तरह शामिल करें.

   लौकी 

लाल चावल में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स ज़्यादा होते हैं. ये ब्लड शुगर कंट्रोल करता है और सफेद चावल के मुकाबले किडनी पर कम बोझ डालता है. 

  रेड राइस

धनिया शरीर को साफ करता है और सूजन को कम करता है. धनिया पानी पीने से यूरिन ज़्यादा बनता है जिससे टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं.

  धनिया 

हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं. ये शरीर की सूजन को कम करती है, जो किडनी के लिए फायदेमंद है. सब्ज़ी, दाल या दूध में चुटकी भर हल्दी रोज शामिल करें.

  हल्दी 

सेब पोटैशियम में कम और फाइबर में भरपूर होता है. ये कोलेस्ट्रॉल घटाता है, सूजन कम करता है और पाचन ठीक रखता है. एक सेब रोज खाना किडनी की सेहत के लिए बहुत अच्छा है.

  सेब 

किडनी पर अधिक दबाव ना पड़े इसके लिए हल्का, फाइबर से भरपूर और नेचुरल खाना ज़रूरी है. इससे किडनी को काम करने में आसानी होती है और वह ज़्यादा समय तक स्वस्थ रहती है.

   क्यों जरूरी है किडनी-फ्रेंडली डाइट

आपकी किचन में ही वो ताकत छुपी है जो किडनी की देखभाल कर सकती है. लौकी से लेकर सेब तक, इन छोटे-छोटे बदलावों से आप बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं. शुरुआत आज से करें.

 

रोजमर्रा की थाली में छोटी सुधार