4 June 2025
VIVEK SINGH
गोल्ड लोन पर ब्याज दरें पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती हैं क्योंकि यह सिक्योर्ड लोन होता है. EMI का बोझ कम होता है और लोन जल्दी मंजूर हो जाता है.
गोल्ड लोन में सोना बेचना नहीं होता, बल्कि बैंक या NBFC में गिरवी रखना होता है. जूलरी आपके सामने सील कर सुरक्षित रखी जाती है.
गोल्ड बेचने की जरूरत नहीं
हायर एजुकेशन, मेडिकल खर्च, बेटी की शादी या घर खरीदने जैसी जरूरी जरूरतों के लिए गोल्ड लोन लेना फायदेमंद साबित हो सकता है.
किन जरूरतों के लिए लें गोल्ड लोन
सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और RBI से मान्यता प्राप्त NBFC से गोल्ड लोन लें. अवैध एजेंटों से दूरी बनाए रखें.
कहां से लें गोल्ड लोन
आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो, जूलरी की रसीद, एप्लिकेशन फॉर्म और सिग्नेचर प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है.
जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या हैं
आप गिरवी रखे गए सोने के मूल्य का लगभग 75% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं. ब्याज दर बैंक के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
कितना मिल सकता है लोन
बैंक मासिक, तिमाही या सालाना ब्याज ले सकते हैं. इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज की गणना और शर्तें अच्छी तरह समझ लें.
कैसे करें ब्याज दरों की तुलना
लोन लेने से पहले बैंक की मान्यता जांचें, सोने की सुरक्षा सुनिश्चित करें और लोन चुकाने की योजना पहले से तैयार रखें. इससे भविष्य में नुकसान से बचा जा सकता है.
इन बातों का रखें खास ख्याल