04/08/2025
Satish Vishwakarma
GST रिफॉर्म ने न सिर्फ फूड आइटम्स और डेली यूज वाली सामानों को सस्ता कर लोगों को राहत देगा, बल्कि यह कार लेने का सपना पूरा करने में भी मदद करेगा. यानी 22 सितंबर के बाद 4 मीटर तक की फैमिली कारों पर 65 हजार से 75 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है.
नए जीएसटी रिफॉर्म में 4 मीटर तक लंबी गाड़ियां, जिनमें पेट्रोल, सीएनजी या एलपीजी इंजन 1200 सीसी तक या डीजल इंजन 1500 सीसी तक है, उन पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस कैटेगरी में कौन-कौन सी कारें आती हैं.
मिलेगी छूट
22 सितंबर के बाद 5 से 7 लाख रुपये तक की कारें जैसे मारुति स्विफ्ट, ग्रैंड i10, टाटा पंच, हुंडई वेन्यू आदि पर लगभग 50 हजार से 70 हजार रुपये तक की कीमत कम हो सकती है.
50 हजार से 70 हजार तक की छूट
अगर आप शोरूम से 8 से 10 लाख रुपये तक की कॉम्पैक्ट एसयूवी या सेडान (जैसे नेक्सॉन, ब्रेजा, सोनेट, अमेज, डिज़ायर) खरीदेंगे तो 65 हजार से 1 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.
65 हजार से 75 हजार तक की छूट
4 मीटर तक लंबाई और 1200 सीसी तक इंजन वाली गाड़ियों पर पहले 28 फीसदी जीएसटी और 1 फीसदी कंपन्सेशन सेस लगता था. अब नए जीएसटी रिफॉर्म से इन पर सिर्फ 18 फीसदी टैक्स लगेगा. यानी जीएसटी में 11 फीसदी की बचत होगी.
4 मीटर तक लंबाई
ब्रेजा पर पहले जीएसटी रेट और सेस समेत कुल 45 फीसदी का टैक्स लगता था। अगर पहले एक्स-शोरूम प्राइस 8,69,000 रुपये थी, तो 22 सितंबर के बाद यह लगभग 8,39,034 रुपये हो सकती है. यानी कुल 29,966 रुपये तक की बचत हो सकती है.
Maruti Suzuki Brezza
सुजुकी अर्टिगा पर पहले जीएसटी और सेस समेत कुल 43 फीसदी टैक्स लगता था. नए जीएसटी रिफॉर्म से इस पर 19 हजार रुपये से अधिक की बचत हो सकती है.
Suzuki Ertiga
हुंडई क्रेटा पर फिलहाल 50 फीसदी टैक्स लगता है. नए जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद इस कार पर 74,067 रुपये तक की बचत हो सकती है.
Hyundai Creta
मारुति सुजुकी वैगनआर पर फिलहाल जीएसटी और सेस समेत कुल 29 फीसदी टैक्स लगता है. नए जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद इसकी कीमत में 47,240 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
Maruti Suzuki WagonR
टाटा पंच पर फिलहाल जीएसटी और सेस समेत 29 फीसदी टैक्स लगता है. नए जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद इसकी कीमत में 53,333 रुपये तक की छूट मिलेगी.
Tata Punch