11 July 2025
VIVEK SINGH
होम लोन चुकाने के बाद पहला काम है बैंक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना. यह प्रमाण है कि आपने पूरा लोन चुका दिया है और अब कोई बकाया नहीं है.
इस सर्टिफिकेट से यह साबित होता है कि आपकी संपत्ति पर अब कोई कर्ज नहीं है. इसे रजिस्ट्रार ऑफिस से प्राप्त किया जाता है और संपत्ति बेचने के समय जरूरी होता है.
क्लोजर लेटर सर्टिफिकेट लें
इसमें लोन की पूरी डिटेल होती है, जैसे कितना लोन लिया, कितनी EMI दी, और प्री-क्लोजिंग कब किया. यह रिकॉर्ड भविष्य के लिए बहुत जरूरी होता है.
फाइनल रीपेमेंट स्टेटमेंट लें
लोन के समय गिरवी रखे गए सारे डॉक्यूमेंट्स जैसे प्रॉपर्टी पेपर, पावर ऑफ अटॉर्नी और कैंसिल चेक समय रहते बैंक से वापस लें, वरना बाद में परेशानी हो सकती है.
ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स वापस लें
लोन बंद हो जाने के बाद भी CIBIL स्कोर में गलती हो सकती है. स्कोर चेक करके सुनिश्चित करें कि बैंक ने सही जानकारी अपडेट की है.
CIBIL स्कोर चेक करना न भूलें
अगर लोन चुकाने के 30 दिन बाद भी डॉक्यूमेंट्स नहीं मिलते, तो बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज करें. आरबीआई के नियमों के अनुसार बैंक को जुर्माना देना होगा.
डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले तो करें शिकायत
अगर बैंक डॉक्यूमेंट्स समय पर नहीं लौटाता है तो उसे 5000 रुपये प्रतिदिन का हर्जाना ग्राहक को देना होता है. दो महीने में यह राशि 1.5 लाख रुपये तक हो सकती है.
बैंक पर लगेगा जुर्माना
अगर आपने ये सभी काम समय पर नहीं किए तो भविष्य में प्रॉपर्टी बेचने, नया लोन लेने या कानूनी विवाद में आपको मुश्किल हो सकती है. इसलिए लोन क्लोज होते ही यह चेकलिस्ट पूरी करें.
समय पर करें ये काम