28 August 2025
Satish Vishwakarma
क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 30 दिनों में क्रेडिट स्कोर 30 पॉइंट तक बढ़ सकता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड आसानी से दिला सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
क्रेडिट स्कोर का सबसे बड़ा फैक्टर है पेमेंट हिस्ट्री. इसके लिए आप हर क्रेडिट कार्ड बिल, EMI और बकाया समय पर चुकाएं. जिसके लिए आप रिमाइंडर सेट करें या ऑटो-पे का इस्तेमाल कर सकते हैं.
समय पर बिल और EMI चुकाएं
कुल क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा खर्च न करें. आइए उदाहरण से समझते हैं, इसके तहत 2 लाख की लिमिट पर 60,000 रुपये से ज्यादा खर्च न करें. साथ ही स्टेटमेंट डेट से पहले बकाया चुका दें, ताकि स्कोर जल्दी बढ़े.
क्रेडिट उपयोग कम रखें
सिर्फ क्रेडिट कार्ड ही नहीं, पर्सनल लोन, होम लोन, सिक्योर्ड लोन का भी सही इस्तेमाल करें. इससे पता चलता है कि आप अलग-अलग तरह का कर्ज संभाल सकते हैं. साथ ही टाइम पर पेमेंट से भरोसा बढ़ता है.
क्रेडिट हिस्ट्री में विविधता लाएं
हर महीने अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें. गलतियां या फर्जी एंट्री मिलें तो तुरंत सुधार कराएं. वैसे भी अब अब हर 15 दिन में रिपोर्ट अपडेट होती है.
क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें
इस बात का ध्यान रखें कि बार-बार नए लोन/क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से स्कोर गिरता है. ऐसे में केवल जरूरत पड़ने पर ही आवेदन करें. साथ ही अप्लाई करने के बीच गैप रखें.
ज्यादा लोन अप्लाई न करें
बिल और EMI समय पर भरें. खर्च लिमिट 30 फीसदी तक रखें. अपनी रिपोर्ट की गलती सुधारें. जिम्मेदारी से क्रेडिट इस्तेमाल करें. बार-बार लोन अप्लाई न करें.
30 दिन का प्लान