लैपटॉप या मोबाइल चलाने पर सूख जाती हैं आंखे, इन टिप्‍स से मिलेगी राहत

27  May 2025

Soma Roy

लैपटॉप और मोबाइल की स्क्रीन पर लंबे समय तक काम करने से आंखें सूखने की समस्या आम है. इसे ड्राई आई सिंड्रोम कहते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय मदद कर सकते हैं. 

क्‍यों होती है दिक्‍कत?

हर 20 मिनट में 20 सेकंड के लिए स्क्रीन से नजर हटाएं और 20 फीट दूर किसी चीज को देखें. यह आंखों को आराम देता है और सूखापन कम  करता है.

  स्‍क्रीन से बनाएं दूरी 

डिहाइड्रेशन आंखों के सूखने का कारण हो सकता है. दिन में 8-10 गिलास पानी पिएं. यह आंखों को नमी प्रदान करता है.

  पर्याप्त पानी पिएं

गुलाब जल को कॉटन पैड पर लगाकर 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें. यह आंखों को ठंडक देता है और सूखापन दूर करता है.

  गुलाब जल का उपयोग

ताजा एलोवेरा जेल को हल्के से आंखों के आसपास लगाएं. यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और सूखापन कम करता है.

  खीरे के स्लाइस

अखरोट, अलसी या मछली जैसे ओमेगा-3 युक्त खाद्य पदार्थ खाएं. ये आंखों की नमी को बढ़ाते हैं और सूखापन कम करते हैं.

  ओमेगा-3 युक्त आहार

उपयोग किए हुए ग्रीन टी बैग्स को ठंडा करके 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आंखों को नमी और ठंडक देते हैं.

  ग्रीन टी बैग्स

हथेलियों को रगड़कर गर्म करें और बंद आंखों पर हल्के से रखें. 1-2 मिनट तक गहरी सांस लें. यह आंखों को रिलैक्स करता है.

  आंखों की योग मुद्रा