5 July 2025
VIVEK SINGH
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ITR फाइलिंग चालू है. अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 है. अगर आपने पासवर्ड भूल रखा है तो नेट बैंकिंग से रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
पासवर्ड रिसेट करने की जरूरत नहीं है. आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग लॉगिन का उपयोग करके सीधे इनकम टैक्स पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
पासवर्ड भूलने पर घबराएं नहीं
[https://www.incometax.gov.in](https://www.incometax.gov.in) खोलें. 'Login' बटन पर क्लिक करें और फिर 'Net Banking' विकल्प चुनें. इसके बाद अपने बैंक को चुनकर नेट बैंकिंग लॉगिन करें.
वेबसाइट पर लॉगिन कीजिए
नेट बैंकिंग लॉगिन के बाद 'Login to Income Tax e-Filing Portal' पर क्लिक करें. अब आप पोर्टल के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे जहां फाइलिंग शुरू कर सकते हैं.
e-Filing पोर्टल पर पहुंचिए
e-File टैब में जाएं और 'File Income Tax Return' पर क्लिक करें. फिर उस फाइनेंशियल ईयर को चुनें जिसका ITR फाइल करना है. फाइलिंग मोड 'Online' रखें.
सही फाइनेंशियल ईयर चुनें
अपनी इनकम स्लैब के अनुसार ITR फॉर्म चुनें. सभी जरूरी जानकारी भरें और 'Preview and Submit' पर क्लिक करके जानकारी जांच लें, फिर 'Submit' करें.
सही ITR फॉर्म भरें
ITR सबमिट करने के बाद ई-वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है. इसे 30 दिनों के अंदर पूरा करें, नहीं तो रिटर्न अधूरा माना जाएगा. नेट बैंकिंग से भी यह आसानी से किया जा सकता है.
ई-वेरिफिकेशन जरूरी
अगर आप समय पर ITR नहीं भरते हैं तो 5000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. साथ ही कुछ टैक्स लाभ भी छिन सकते हैं. इसलिए समय पर फाइल करें.
देरी पर लगेगा जुर्माना