ये हैं दुनिया की सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स, जानें भारत का नंबर

26  May 2025

Satish Vishwakarma

आज की दुनिया में किसी देश की ताकत सिर्फ उसकी थल सेना पर नहीं टिकी होती. अब हवाई ताकत यानी एयर फोर्स भी उतनी ही जरूरी बन गई है.  यही वजह है कि दुनिया के कई देश अपनी एयर फोर्स को लगातार बड़ा और मजबूत बना रहे हैं.

सबसे ताकतवर एयरफोर्स 

साल 2025 में, World Population Review के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के टॉप देशों की एयर फोर्स की रैंकिंग जारी की गई है. यह लिस्ट सैन्य सेवा में मौजूद कुल एयरक्राफ्ट की संख्या के आधार पर बनी है. आइए जानते हैं. 

  World Population Review रिपोर्ट

दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ताकतवर एयर फोर्स अमेरिका के पास है. इसके पास लड़ाकू जेट, बमवर्षक, सर्विलांस और सपोर्ट एयरक्राफ्ट जैसे हर तरह के आधुनिक विमान हैं. अमेरिका के पास कुल 14,46 एयरक्राफ्ट है.

  अमेरिका

रूस की एयर फोर्स भी बहुत बड़ी और ताकतवर मानी जाती है. इसके पास पावरफुल बमवर्षक और एडवांस लड़ाकू विमान हैं जो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के पास 4000 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट है.

  रूस

चीन ने हाल के सालों में अपनी एयर डिफेंस में बड़ा सुधार किया है. इसके पास आधुनिक फाइटर जेट, ड्रोन और मल्टीपर्पज एयरक्राफ्ट की अच्छी खासी संख्या है. चीन के पास कुल 3304 एयरक्राफ्ट है. 

  चीन

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा मिलिट्री एयर फोर्स रखने वाला देश है. भारत लगातार अपनी एयर फोर्स, नेवी और आर्मी को आधुनिक बना रहा है. भारत के पास कुल 2200 से अधिक एयरक्राफ्ट है. 

  भारत

दक्षिण कोरिया ने अपनी सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है. दक्षिण कोरिया के पास कुल 1600 से अधिक एयरक्राफ्ट है.

  दक्षिण कोरिया

जापान के पास मॉडर्न फाइटर जेट और निगरानी विमानों के साथ एक मजबूत एयर फोर्स है. जापान के पास कुल 1459 एयरक्राफ्ट है. 

  जापान 

भारत के साथ हाल की तनातनी के बाद पाकिस्तान भी अपने एयर डिफेंस को तेजी से मजबूत कर रहा है. पाकिस्तान के पास कुल 1434 कुल एयरक्राफ्ट है.

  पाकिस्तान